अयोध्या । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यों को ‘राम राज्य’ स्थापित करने की दिशा में उठाये गये कदम करार देते हुए आज कहा कि केन्द्र सरकार के कार्यों से देश के आम नागरिक को जो सुख मिलेगा, वही ‘राम राज्य’ होगा। योगी ने आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में दीपावली के भव्य आयोजन के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर परिवार के सिर पर छत हो। वर्ष 2019 तक अपना व्यक्तिगत शौचालय हो, बिजली हो। यही रामराज्य है। अगर हर गरीब के पास घर हो, रोजगार हो, बिजली हो तो उसके लिये वही रामराज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘संकल्प से सिद्धि तक’ का मंत्र दिया है। उनका संकल्प है कि एक ऐसा भारत बने जो गंदगी, गरीबी, जातिवाद, सम्प्रदायवाद, आतंकवाद, नक्सलवाद से मुक्त हो।’
परिवार के सिर पर छत, व्यक्तिगत शौचालय, बिजली, यही रामराज्य है
योगी ने आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में दीपावली के भव्य आयोजन के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर परिवार के सिर पर छत हो। वर्ष 2019 तक अपना व्यक्तिगत शौचालय हो, बिजली हो। यही रामराज्य है।
उन्होंने कहा ‘भगवान राम उस समय के सबसे बड़े आतंक के पर्याय रावण और उसकी सेना को मारकर अयोध्या लौटे थे। आज इस देश को जिस दिशा में प्रधानमंत्री ले जा रहे हैं। निरन्तर विकास की योजनाएं चल रही है। हम आप सबको आश्वस्त कर सकते हैं। एक-एक कर सारे कार्य हो रहे हैं। केवल उस संकल्प के साथ जुड़िये, अगर आपके पास ताकत होगी तो उसके बल पर कुछ भी कर सकते हैं। वह ताकत होगी विकास की। वह ताकत होगी भारत को ताकतवर बनाने की इच्छा की।’
[huge_it_slider id=”8″]
समय समय पर अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का शिकार होने वाले योगी आदित्यनाथ इस बार अयोध्या में दीवाली मना रहे हैं। सरयू नदी के तट पर हेलिकोप्टर से उतरे भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का भव्य स्वागत स्वयं सीएम आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नायक ने किया है।
योगी के फैसले का किया स्वागत
पूरे यूपी के अलावा हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झाड़खण्ड़, उत्तराखंड़ और राजस्थान के एक बड़े हिस्से से योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। हिंदू धर्म के लोगों में फिर से राम के प्रति श्रद्धा उफान पर है।
सरयू के तट पर बुधवार को योगी सरकार द्वारा राम, लक्ष्मण और सीता का स्वागत करने के साथ ही अयोध्या में 2,15,000 से ज्यादा दीपकों से पहली बार इतनी धूम—धाम से दीवाली मनाई जा रही है।
आजादी के 70 साल में कई दलों ने तृष्टिकरण की नीति अपनाई। अब बीजेपी सरकार ने साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में भगवान राम का मंदिर भी बनेगा और राम की प्रतिष्ठा को फिर से प्रतिष्ठित भी किया जाएगा।
पूरा देश पांच दिवसीय रोशनी का पर्व मना रहा है। उत्तर प्रदेश में अयोध्या से शुरू हुई राम की पूजन यात्रा पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। सरकार ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अल्पसंख्यक समुदाय को कोरा खुश करने के लिए किसी भी सूरत में बहुसंख्यक हिन्दू वर्ग की अवहेलना नहीं की जाएगी।