बीकानेर । सीमा सुरक्षा बल के अपने 50 वें बर्ष गांठ के उपलक्ष्य में क्षेत्रीाय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल सीमा सुरक्षा बल की महिला कैमल सफारी दल का शहर के जिस रास्ते से गुजरी,पुष्प वर्षा और फूल मालाएं पहनाकर,भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
कलेक्ट्रेट पहुंचने पर आरएसी की तृतीय बटालियन की धमाल पार्टी ने चंग और बांसुरी वादन के साथ सफारी अगवानी की, तो शहर के अधिवक्ताओं ने यूआईटी के सामने स्वागत किया। कैमल सफारी जहां से भी गुजरी पर्वतारोही बचेन्द्रीपाल का सामाजिक संगठनों एवं राजनीति ,सामाजिक संगठन एवं व्यवसायिक संगठनों ने जगह-जगह स्वागत किया।
क्षेत्राीय मुख्यालय बीकानेर से सुबह डॉ बी आर मेघवाल आईपीएस, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय जोधपुर द्वारा स्वंय उॅट पर सवार होकर सुश्री वचेन्द्री पाल के साथ रवाना होकर बीकानेर शहर के लिए शुभारम्भ किया । उन्होंने यह अपने आप में अनूठी मिशाल कायम की, इस कारवा में पीयूष मोर्डिया आईपीएस उप महानिरीक्षक, के साथ पदमश्री श्रीमती प्रेमलता एक उॅट पर सवार हुये । इनके साथ रवि गांधी उप महानिरीक्षक, एवं एम बी खान उप महानिरीक्षक एक उॅट पर सवार होकर डूंगर कॉलेज, व्यास कॉलोनी, सार्दुलगंज होते हुये पंचशती सर्किल पर पहुॅचे । यहां पर ब्रहमकुवॉरी बहनो द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया एवं क्षेत्राीय प्रबन्धक बैंक आफ बडौदा तेज सिंह राठोड़ एवं उप क्षेत्राीय प्रबन्धक आर के एस गोदारा एवं बीकानेर की समस्त बैंक आफ बडौदा शाखाओं अधिकारीगण, कर्मचारियो ने मालाएं एवं साफा पहनाके कैमल सफारी स्वागत किया । अम्वेडकर सर्कील के पास मेडिकल के छात्रा व नर्सिंग स्टाफ ने स्वागत किया। अम्वेडकर सर्कील पर भारत विकास परिषद की अध्याक्षा डॉ अरूणा गहलोत व पीवीएम होस्पीटल के डॉ एस एन भार्गव, मेडिकेल छात्राओं व समस्त नर्सिंग स्टाफ ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
इसके बाद रानी बाजार सर्किल पर रानी बाजार उद्योग संघ के अध्यक्ष नरेश सुराणा, सचिव कमल बोथरा व उद्योग संघ के सभी सदस्यों ने चुनरी पहनाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। रेलवे क्रोसिंग के नजदीक होटल उत्सव के पास बिछवाल उद्योग संघ के संरक्षक शिव रतन अग्रवाल और सचिव झॅवर लाल सुराणा व उद्योग संघ के सभी सदस्यांे ने स्वागत किया। होटल राजमहल के पास खारा ग्रोथ सेन्टर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोयल व सेन्टर के सदस्यांे ने स्वागत किया । गांधी रोड व्यापार संघ के संरक्षक भी नरपत सैकिया, अध्यक्ष प्रेम खण्डेलवाल सचिव जतिन यादव व व्यापार संघ के सदस्यों एवं पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। मोर्डन मार्केट, तुलसी सर्किल पर आरएसी के बैण्ड भी अपनी अलग धुन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
कलेक्टेªट कार्यालय पर जिला कालेक्टर सुश्री आरती डोगरा व अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश कुमार चौहान,एडीएम सिटी अजय कुमार पाराशर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई,डीएसओ पार्थसारथी ने भी सफारी की हौसला अफजाई की और पुष्प वर्षा से स्वागत किया। पंजाव नेशनल बैंक के मेनेजर बिजय व्यास व अधिवक्तागण ने भी पुष्प भेट किया।
इसके पश्चात यह कारवॅा सुरसागर झील से होते होवे सर्किट हाउस, आई जी आवासीय कॉलोनी, संभागीय आयुक्त कार्यालय, डीपीएस स्कूल, होते हुए दोपहर करीब डेढ बजे सार्दुल क्लब पहुंचे। यहॅा पर उनका भव्य स्वागत किया तथा क्लब द्वारा रंगारग प्रोग्रोम का भी आयोजन किया गया। यहा पूर्व मंत्राी देवी सिंह भाटी, चैयरमेन सार्दुल क्लब द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों एवं सार्दुल क्लब के समस्त परिवार ने स्वागत समारोह में हिस्सा लिया एवंम सेना के बरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सुश्री बचेन्द्री पाल, श्रीमती प्रेमलता, डॉ बी आर मेघवाल, आईपीएस, डीआईजी बीएसएफ पीयूष मोर्डिया, रवि गांधी व एम बी खान एवंम श्रीमती तनु मोर्डिया का प्रतिक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इस भव्य महिला कैमल सफारी में 28 ऊॅट परम्परागत वेशभूषा में शामिल थे ।
कैमल सफारी में 27 महिला सदस्य हैं जिसमे 13 महिलाऐं सीमा सुरक्षा बल की और 14 महिलाऐं टाटा स्टील एडवेंचर फांऊडेशन से सम्मलित हैं। यह कैमल सफारी देश के तीन राज्यों से गुजरेगी। 900 किलोमीटर गुजरात में, 1100 किलोमीटर राजस्थान में, 300 किलोमीटर पंजाब में कुल 2300 किलोमीटर की यात्रा करेगी। 24 फरवरी से शुरु हुई कैमल सफारी भुज (गुजरात) से शुरु होकर पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा में भारत के सीमांई गांव से गुजरती हुई 22 मार्च 2015 को अपने समापन स्थल पंजाव में भारत पाक सीमा पर स्थित अटारी (बाघा चैक पोस्ट) पर रीट्रिट के दौरान समाप्त होगी।