राजस्थान दिवस : अरिजीत, हार्ड कौर, भंवरी देवी व वडाली ब्रदर्स करेंगे परफॉर्म

 

राजस्थान दिवस : अरिजीत, हार्ड कौर, भंवरी देवी व वडाली ब्रदर्स करेंगे परफॉर्म
राजस्थान दिवस : अरिजीत, हार्ड कौर, भंवरी देवी व वडाली ब्रदर्स करेंगे परफॉर्म

जयपुर।  राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित सात दिवसीय सेलिब्रेशन अपनी आवाज से ऑडियंस पर छा जाने वाले सुपर हिट सिंगर अरिजीत सिंह राजस्थान दिवस समारोह में अपनी परफॉर्मेस देंगे कार्यक्रम का आयोजन अल्बर्ट हॉल में होगा जहाँ पर वे अपने फेवरिट बॉलीवुड नम्बर्स को पेश करेंगे।

फिल्म “आशिकी-2” के गानों से अपनी पहचान बनाने वाले अरिजीत इस लाइव परफॉर्मेंस के तहत अपनी 25 सदस्यीय टीम के साथ मौजूद रहेंगे। समारोह का उद्घाटन 24 मार्च को मानसागर की पाल पर होगा। टूरिज्म डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार इस बार वडाली ब्रदर्स, भंवरी देवी, हार्ड कौर, रघु दीक्षित और चुगे खां जैसे सिंगर्स भी अपनी गायकी से लोगों का दिल जीतेंगे।

समारोह में आकर्षण का केन्द्र बांग्लादेश की फैशन डिजाइनर बीबी रशेल होंगी, जिनके डिजाइन किए कॉस्टयूम्स को देश के जाने-माने मॉडल्स शोकेस करेंगे। 29 मार्च को अल्बर्ट हॉल पर आयोजित फैशन शो में वे खड़ी और कोटा डोरिया पर किए गए प्रयोग के साथ रैम्प पर आएंगी। 25 मार्च को महाराणा प्रताप सभागार में पं. बिरजू महाराज कथक परफॉर्मेस देंगे।