अहमदाबाद। गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ करार दिए जा रहे दो चरणों वाले स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत रविवार को अहमदाबाद समेत राज्य की छह महानगरपालिका की कुल 143 वार्ड की 570 सीटों पर मतदान हुआ।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के नाराणपुरा वार्ड नौ, आडवाणी ने शाहपुर और आनंदीबेन ने शीलज स्थित मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अहमदाबाद में सबसे कम 47 फीसद जबकि राजकोट में सबसे अधिक 52 फीसद मतदान होने की खबर है।
ई वोटिंग व्यवस्था से नाराजगी
केशुभाई पटेल ने ई वोटिंग व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनका ई वोटिंग के लिए पंजीकरण नहीं हुआ, जिसकी वजह से उन्हें गांधीनगर से अहमदाबाद आकर मतदान करना पड़ा। गुजरात में 1310 मतदाताओं ने ई वोटिंग के लिए पंजीकरण कराया था लेकिन 806 ने ही वोट डाले।
आरक्षण तो नहीं मिलेगा : आनंदीबेन
निकाय चुनावों के प्रचार के दौरान एक सभा में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने साफ कहा कि पाटीदारों को आरक्षण नहीं मिलेगा। जिनको मिल रहा है, उसमें भी कोई बदलाव संभव नहीं है।
सौराष्ट्र के राजूला में मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने कहा कि आरक्षण पा रही जातियों से कोई भी उनका अधिकार नहीं छीन सकता। पाटीदारों को आरक्षण मिलने वाला नहीं है। उनका यह बयान महानगर पालिका के लिए चल रहे मतदान के बीच आया।