ओम एक्सप्रेस न्यूज़, नई दिल्ली !मास्टरमाइंड हाफिज सईद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उस समय वो लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री दफ्तर से आई खबर के अनुसार, हाफिज सईद को गुजरांवाला से गिरफ्तार किया गया। उस पर प्रतिबंधित संगठनों के लिए फंड इक_ा करने का आरोप भी है।

पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाफिज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि इसी साल मार्च में पाकिस्तान सरकार ने एंटीटेररिज्म एक्ट-1997 के तहत हाफिज सईद के संगठनों जमातउददावा और फलाह इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगाया था। अमेरिका ने सईद को वैश्विक आतंकी घोषित किया है। उस पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ईनाम भी रखा गया है। रॉयटर्स ने जमातउददावा के प्रवक्ता के हवाले बताया कि सईद को काउंटरटेररिज्म के अफसरों ने गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी किस मामले में हुई है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।

mannat

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान ने जमातउद दावा, लश्करएतैयबा और फलाहएइंसानियत के खिलाफ जांच शुरू की थी। पंजाब पुलिस ने मार्च में बताया था कि सरकार ने जमात के 160 मदरसे,32 स्कूल, दो कॉलेज, चार हॉस्पिटल, 178 एंबुलेंस और 153 डिस्पेंसरी को सीज किया था। पाकिस्?तान के अधिकारियों ने बताया था कि जमात–उद–दावा के अंतर्गत 300 मदरसे, स्कूल, अस्पताल, एक पब्लिशिंग हाउस और एंबुलेंस सर्विस शामिल हैं।

garden city bikaner