पटना। नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र स्थित साइड पर गांव के पास रविवार को हुई वाहनों की टक्कर से कार में भीषण आग लग जाने से एक शिक्षक की जिंदा जल जाने से मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि आसपास के लोग भी मदद को आगे नहीं आ सके. बताया जा रहा है कि गया जिले के खिजरसराय थाने के नौगढ़ गांव निवासी प्राइवेट टीचर अशोक कुमार के बेटे का तिलक रविवार को ही था. तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अपने किसी रिश्तेदार को लाने वैगनआर कार से नालंदा जिले के सिलाव जा रहे थे. इसी बीच नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र स्थित साइड पर उनके वाहन की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गयी.

टक्कर लगने के बाद उनके वैगन आर में भीषण आग लग गयी. इसके बाद वैगन आर का दरवाजा लॉक हो गया. कार से नहीं निकल पाने के कारण वह अंदर जिंदा ही जल गये और उनकी मौत हो गयी. कार में इतनी भीषण आग लगी थी कि आसपास का कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आ सका. हादसे की सूचना परिजनों को मिलते ही पलभर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. इस बाबत खुदागंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक अशोक कुमार के घर पर रविवार को ही उनके पुत्र का तिलकोत्सव समारोह था. शिक्षक रविवार की सुबह अकेले ही ड्राइव करते हुए अपनी वैगन आर से चले थे।