5oct-udairamsar-2
ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। गुरुवार को उदयरामसर से बूंदी वाले हनुमानजी मंदिर से सुजासर तक सड़क का लोकार्पण विधायक सिद्धि कुमारी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा भाजपा नेता विजय मोहन जोशी ने किया। उदयरामसर के कुलदीप यादव ने बताया कि विधायक सिद्धि कुमारी ने करीब सत्तर लाख रुपए की लागत से डामर सड़क का निर्माण करवाया है।

क्षेत्रवासियों ने विधायक सिद्धि कुमारी, न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा भाजपा नेता विजयमोहन जोशी का बूंदी वाले हनुमान मंदिर में हनुमानजी की तस्वीर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। उदयरामसर सरपंच रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि इस अवसर पर उपसरपंच राय सिंह यादव, ओम सिंह खीची, गोपाल छीपा, सतीश यादव, विष्णु नाई, भैरूभाई, अमरसिंह खीची, महावीर सिंह यादव, कुलदीप सिंह यादव, आकाश यादव, उदयसिंह खीची सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।