पौधे लगाकर प्रदूषण से बचाव का दिया संदेश
15oct4

ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। तेरापंथ किशोर मण्डल, गंगाशहर द्वारा दिपावली पर होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए भीनासर, गंगाशहर और बीकानेर में संकल्प-पत्र भरवाएं तथा प्रदूषण की रोकथाम के लिए पटाखे न जलाने का संकल्प करवाया। इसी कड़ी में रविवार को नैतिकता का शक्तिपीठ, आचार्य तुलसी समाधि स्थल, गंगाशहर में तेरापंथ किशोर मण्डल के पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर पौधे लगाए।

संयोजक कौशल मालू ने बताया कि इस दिपावली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए इस दीवाली पटाखे न जलाने के करीब 500 संकल्प पत्र भरवाए गए है। प्रदूषण से बचने के लिए किशोर मण्डल के सदस्यों ने पौधे लगाकर लोगों को संदेश दिया कि सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर युवक परिषद सदस्य देवेन्द्र डागा, भरत गोलछा, किशोर मंडल संयोजक कौशल, सहसंयोजक ऋषभ व धनपत, संजय, नमन, मनीष, मोहित, अरिहन्त आदि सदस्यों ने सहयोग किया।