ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहर बीकानेर द्वारा महामहिम पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के 86वें जन्मदिवस के उपलक्ष में कलाम को सलाम भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में 800 मदरसा छात्र/छात्राऐं, अध्यापक, सैकड़ों प्रबुद्धजन, वकील, डॉक्टर, शिक्षाविद्, भाजपा शहर जिला के संगठन के पदाधिकारीगण, अग्रिम संगठन मोर्चों के अध्यक्ष, विभिन्न सामाजिक संगठन व मदरसों के सचिव, महिलाओं ने शिरकत की । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मन्त्री माननीय अर्जुनराम जी मेघवाल, विशिष्ठ अतिथि विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जी जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. सत्यप्रकाश जी आचार्य एवम् महापौर नारायण जी चौपड़ा रहे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मुमताज अली भाटी ने की ।
डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने कहा कि राष्ट्रभक्त कलाम के नाम पर इस प्रकार का भव्य आयोजन मोर्चे द्वारा सराहनीय कदम है। सत्य प्रकाश आचार्य ने कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जीवन सिद्धान्तों से प्रेरणा लेनी चाहिए। एडवोकेट मुमताज अली भाटी ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि कलाम ने भारत का मष्तक ऊंचा किया है । परमाणु शक्ति का प्रयोग मानव विकास के लिये हो, विनाश के लिये नहीं । पीडि़त की मदद करने में शुकून मिलता है । मुख्य अतिथि श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने कहा कि उन्होंने कलाम साहब को बहुत नजदीक से देखा व समझा है ।
मदरसा छात्रों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए । अच्छी शिक्षा ग्रहण कर चरित्रवान बन देश व समाज की सेवा करो । साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को गरीबी भारत छोड़ो, गंदगी भारत छोड़ो, आतंकवाद भारत छोड़ो, सम्प्रदायवाद भारत छोड़ो, जातिवाद व भ्रष्टाचार भारत छोड़ो की बात कही । कार्यक्रम में मदरसों के 60 छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा पर सम्मानित किया गया। अब्दुल कलाम साहब का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष असद रजा भाटी ने सभी आगन्तुकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।