ओम एक्सप्रेस न्यूज. बीकानेर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में विश्व विद्यार्थी दिवस पर जैन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। जैन महासभा के अध्यक्ष जयचन्दलाल डागा ने बताया कि जैन महासभा, बीकानेर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह, 2017 में लगभग 65 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह 15 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे आशीर्वाद भवन में आयोजित होगा।

पूर्व महामंत्री जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता बीकानेर के मण्डल वाणिज्यक प्रबन्धक अशोक मेहता करेंगे। महामंत्री जतनलाल दूगड़ ने बताया कि सम्मानित अतिथिगण में नागौर के जुड्शियल मजिस्ट्रेट (आरजेएस) विजय कोचर एवं विशिष्टि अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका होंगे। पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर ने कहा कि जैन महासभा, बीकानेर प्रतिवर्ष जैन समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का उद्देश्य समाज में शैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रतिभाओं को पल्लवित करना है।

प्रतिभा चयन समिति के संयोजक डॉ. पी.सी. तातेड़ ने बताया कि चयन समिति में वरिष्ठ सीए इन्द्रमल सुराणा, इंजीनियर व उद्योगपति चम्पकमल सुराणा, एडवोकेट महेन्द्र जैन, संजय कोचर थे। प्रतिभाओ में सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी, स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टर, इन्जीनियर, एडवोकेट, प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित, स्काउट गाइड, खेल एवं कला क्षेत्र की प्रतिभाऐं सम्मिलित की गई है।