बीकानेर स्तरीय करूणा समूह गायन प्रतियोगिता

????????????????????????????????????

ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए ताकि उसका पूर्ण विकास हो सके। यह बात महापौर नारायण चौपड़ा ने करूणा गायन प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को सम्बोधित करते हुए कही। उल्लेखनीय है कि करूणा इन्टरनेशनल के बीकानेर केन्द्र द्वारा प्राथमिक स्तर से कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों की ‘करूणा गायन प्रतियोगिता’ आयोजित हुई। समारोह में आकाश इन्स्टीट्यूट के निदेशक राजेश शर्मा ने प्रतियोगिता के स्तर की तारीफ करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के विकास के लिए विद्यार्थियों को हमेशा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तत्पर रहना चाहिए, तभी उनकी प्रतिभा का निखार होगा। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ महामंत्री सतीश पोपली, जैन लूणकरण छाजेड़, जतनलाल दूगड़ ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने से दिल खुष होता हैै। परन्तु विजेता न होने पर चिन्ता नहीं चिन्तन करना चाहिए तथा कठिन मेहनत करके आगामी प्रतियोगिता के लिए अपने आपको तैयार करना चाहिए। आयोजन प्रभारी जतन लाल दूगड़ ने बताया कि कार्यक्रम में श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेण्डर स्कूल के विद्यार्थियों ने वन्देमातरम् , वतन यह हमारा ‘प्यारा’ हिन्दुस्तान गीत सुनाकर सभी का मनमोह लिया। ही.सै. रामुपरिया विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने ‘यह तो सच है कि भगवान है’ गीत की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार डिसेन्ट किड्स के विद्यार्थियों ने ‘कर चले हम फिदा’ गीत प्रस्तुत किया। प्रभात बाल मन्दिर के विद्यार्थियों ने ‘शहीदों की निशानी है’ की मनमोहक प्रस्तुति देकर दाद बटोरी। प्रभारी दूगड़ ने बताया कि एम.एम. बाल मन्दिर, भीनासर ने ‘तेरी है जमीं, तेरा है आसमान’ का गायन किया तथा श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मन्दिर के विद्यार्थियों ने ‘जय जय राष्ट्र महान’ गीत की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में गौरी शंकर सोनी, रामेश्वर प्रजापत, प्रेम शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निर्णायकगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में जतनलाल दूगड़ ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए करूणा गतिविधियों से भी अवगत कराया। महामंत्री सतीश पोली ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कंचन वर्षा बि_ू के भावपूर्ण स्वरचित गीत की प्रस्तुति दी। रामदेव राणा ने गले से तबले, ढ़ोल आदि की म्यूजिकल इन्टूमेन्टल की आवाज सुनाई जिसे श्रोताओं ने बहुत सराहा। प्रभारी ताराचन्द बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम में पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए डिस्पोजल मुक्त स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहे श्रीभगवान अग्रवाल, शान्तिलाल कोचर, बजरंग सारड़ा, मनीष गंगल, रवि अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, सुश्री दीपिका बोथरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी वर्गो के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, नगद पुरस्कार देकर महापौर नारायण चौपड़ा व आकाश इन्स्टिट्यूट के राजेश शर्मा के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

????????????????????????????????????

प्रतियोगिता के पुरस्कार निम्न प्रकार रहे। महाविद्यालय स्तरीय समूह गायन प्रतियोगिता में सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय, बीकानेर ने द्वितीय स्थान तथा स्वामी विवेकानन्द कॉलेज फॉर प्रोफेशनल स्टडीज, सींथल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ समूह (कक्षा 9 से 12वीं तक) गायन प्रतियोगिता में श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालिका आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर ने द्वितीय व बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ समूह (कक्षा 8 तक) गायन प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मन्दिर, बालिका वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री नालन्दा पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा आदर्श विद्या मन्दिर, बाल वर्ग एवं राजकीय बोथरा बालिका उ.मा.विद्यालय संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। करुणा इन्टरनेषनल के प्रभारी ताराचन्द बोथरा, मुदिता पोपली प्रभु गहलोत, विनीत बोथरा आदि ने रजिस्ट्रेषन में सहयोग किया। मंत्री सतीष पोपली ने सभी अतिथीगणों, कार्यकर्ताओं, अध्यापकगणों, विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।