एक बालिका यदि शिक्षित हैं तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है : भंवरसिंह भाटी
एक बालिका यदि शिक्षित हैं तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है : भंवरसिंह भाटी
एक बालिका यदि शिक्षित हैं तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है : भंवरसिंह भाटी

बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति की नवगठित ग्राम पंचायत स्वरुपदेसर के कार्यालय का उदघाटन श्री कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी ने किया । इस मौके पर स्वरुपदेसर सरपंच श्रीमति नर्मदा कस्वां व श्री कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों , पंचायत समिति सदस्यो, ग्राम पंचायत सरपंचो और वार्ड पंचों का अभिनंदन किया
श्री कोलायत विधायक भाटी ने कहां की आज ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बालिका शिक्षा की जरुरत है। इस मंच से में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को यह कहना चाहता हूॅ की आप सभी अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बालिका शिक्षा पर ध्यान दे । विधायक भाटी ने कहा की एक बालिका यदि शिक्षित हैं तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता हैं ।
रूवरुपदेसर की सरपंच ने कहा की इस नवगठित ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाया जायेगा । और षिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
इस अवसर पर ईन्दु तर्ड उप जिला प्रमुख, भोमराज आर्य पूव प्रधान बीकानेर, सहिराम दुसाद चैयरमैन कृषि उपज मंडी बीकानेर, मनोहर लाल, विशनाराम सियाग, प्रभूराम गोदारा अक्कासर, रोमेश्वर कस्वा पूर्व सरपंच, नारायण राम कस्वा, काना राम सियाग, शिवलाल शर्मा, सहीराम सारण (सरपंच प्रतिनीधि) व आदि गणमान्य लोग मोजूद थे।