भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार से सन्मानित होंगे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान

दिल्ली। श्री दिगंबर जैन महासमिति द्वारा पुरस्कार की घोषणा की गई है। हर्ष का विषय है कि श्री दिगंबर जैन महा समिति द्वारा भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार का शुभारंभ किया गया है। पुरस्कार किसी भी क्षेत्र में मानवता, देश, धर्म व समाज के लिए असाधारण कार्य करने वाले व्यक्तित्व को प्रदान किया जाएगा।

इसके अंतर्गत रुपए दो लाख इक्यावन हजार की राशि, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान की जाएगी। यह प्रथम पुरस्कार देश का गौरव बढ़ाने वाले पराक्रमी विंग कमांडर श्री अभिनंदन वर्धमान सिमहैकुट्टी (जैन) को देश की रक्षा, अदम्य साहस, पराक्रम व निष्ठा के लिए प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। श्री दिगंबर जैन महासमिति विंग कमांडर अभिनंदन जी को बधाई देते हुए तथा पुरस्कार की घोषणा आज दिल्ली मे श्री दिगंबर महासमिती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मणिंद्र जैन ने की है। दिगंबर महासमिती कई सालो से सामाजिक कार्यो मे अग्रेसर है। पुरस्कार दिल्ली मे 17 एप्रिल को भगवान महावीर जन्मकल्यान महोत्सव मे दिया जायेगा।