बिहार। प्रेस मेन्स यूनियन के बैनर तल्ले राजधानी पटना के पश्चमी गांधी मैदान के बैंक रोड स्थित प्रेस क्लब पर 50 से ज्यादा पत्रकारों ने प्रेस क्लब के असंवैधानिक संचालन एवं न्यूज – 4 नेशन के पत्रकार साक्षी शशि भूषण को राजद नेता अशोक यादव द्वारा हत्या की धमकी दिये जाने के विरोध में धरना दिया। इसका नेतृत्व यूनियन के अध्यक्ष और वरीय पत्रकार एस एन श्याम ने किया।

धरनार्थी पत्रकारों ने एक स्वर में एग्रीमेंट के घोर उल्ल्घन पर क्षोभ व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब के एग्रीमेंट रद्द कर सरकारी संरक्षण में क्लब का चुनाव कराने की मांग की। धरना का संचालन यूनियन के सचिव पत्रकार अनमोल कुमार ने किया। इस धरना में पत्रकार विजय मिश्र, ब्रजेश पांडेय, महेश सिंह, विजय अग्रवाल, जयकांत, नीरज कर्मशील, रवीश कुमार, भोला जी, मीनू कुमारी पुरषोंतम कुमार अंकुश यादव, इत्यादि ने भाग लिय्या। पटना में असंवैधानिक प्रेस क्लब के विरोध में धरने पर बैठे पत्रकारो का राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीयवादी कोंग्रेस ओबीसी प्रदेशाध्यक्ष ओम दैया ने समर्थन किया है।(PB)