हावड़ा.सचिदानन्द पारीक। महर्षि गौतम सेवा संस्थान अहल्यांगन व बंगीय गुर्जरगौड़ समाज के संयुक्त तत्वावधान में श्री पुरुषोत्तम मास के शुभअवसर पर नवदिवसीय श्री राम कथा का शनिवार को शुभारम्भ हुआ. कथा शुभारम्भ के पूर्व मुख्य यजमान गजानंद वृद्धिका, गजानंद मूनका ( कालू बाबू) ने सपत्नीक “व्यास पीठ “पूजन का सौभाग्य प्राप्त किया.
उद्दघाटन कर्ता के रुप में पं. बंगाल सरकार के सहकारिता मंत्री अरुप राय सहित पार्षद मीना देवी पुरोहित, विजय ओझा, समाजसेवी बनवारीलाल सोती, सुशील ओझा, महेंद्र अग्रवाल, राजेश सिन्हा, मुन्ना पांडेय सहित अन्न्य विशिष्ट गणमान्य लोगों ने आरती के आयोजन में हिस्सा लेते हुए महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया.
रामअवतार शर्मा, भरतराम तिवारी , गोपालराम शर्मा, आशु महाराज , राजकुमार उपाध्याय, राधेश्याम पंचारिया, रमेश जाजड़ा, माँगीलाल पंचारिया व अन्य आयोजन की सफलता में सक्रिय व सचेष्ट रहे. प्रथम दिवस की कथा में महाराज श्री ने श्रीराम कथा की महिमा भजन के माध्यम से व्यक्त करते हुए गुनगाया – ये कथा राम की जीव के बड़े काम की… तो हॉल में बैठे सभी श्रद्धालु जन भाव विभोर हो कर झूम उठे.