d p pichisaओम एक्सप्रेस न्यज. बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने रेलवे महाप्रबंधक एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर के रेल यात्रियों को हो रही असुविधा के सम्बन्ध में एक मांग पत्र प्रेषित किया है। मांग पत्र में बीकानेर से दिल्ली के मध्य जन शताब्दी ट्रेन आरम्भ की जाये। बीकानेर से हावड़ा के मध्य पूरी नई रेलगाड़ी चलाई जाये।

जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, त्रि-साप्ताहिक को बीकानेर स्टेशन तक विस्तारित करने की उठाई मांग

लालगढ़ से अमृतसर वाया सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भटिण्डा, लुधियाना के लिए नई रेलगाड़ी चलाई जाये। बीकानेर से जयपुर के मध्य चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी को मेड़ता बाईपास चलाते हुए आगरा तक विस्तारित किया जाये। गाड़ी सं?या 19715/19716 जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, त्रि-साप्ताहिक को बीकानेर स्टेशन तक विस्तारित की जाये। बीकानेर से हरिद्वार वाया हिसार, धूरी, अम्बाला के लिए नई रेलगाड़ी चलाई जाये।

बीकानेर से उदयपुर वाया अजमेर नई रेलगाड़ी चलाई जाये। अहमदाबाद-उधमपुर साप्ताहिक गाड़ी का ठहराव कोलायत, लूणकरनसर, संगरिया, मंडी डबवाली स्टेषनों पर किया जाये। बाड़मेर-कालका गाड़ी संख्या 14888/87 में एसी-टू-टायर कोच लगाया जाये। जैसलमेर-हावड़ा के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी का स्टोपेज भदौही एवं लुहारू स्टेशन पर किया जाये।