WhatsApp Image 2017-10-04 at 6.19.27 PM.jpeg
 ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। सुनहरी छबील के तत्वावधान में बीकानेर डेजर्ट आर्ट फ़ेस्टीवल के तीसरे दिन देश भर से आए 70 आर्टिस्ट की और स्थानीय स्कुल के बच्चो के उकेरी गई चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई । आगन्तुक अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। रविवार संध्या को कल्चर प्रोग्राम किया गया। जिसमें शिवजी सुथार ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ किया और राजस्थानी मे मीरा बाई कबीर की वाणियों की प्रस्तुतियां दीं। पलवी सिंह पंवार भवई नृत्य और जयपुर युगम बैंड की टीम की शानदार प्रस्तुति दी। आए अतिथियों की वाह वाही बटोरीं।

समापन समारोह में मुख्यातिथि जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कलाकारों ने जो यहाँ अपनी अभिव्यक्ति दी है वो विभिन्न कल्पनाओ से भावनाएं पेंटिंग्स के माध्यम से प्रस्तुत की है। महिलाओं के सम्मान में बनी पेंटिंग्स के बारे में गुप्ता ने कहा की पेंटिंग ऐसी लगती है कि वे कुछ बोल रही हैं। सभी बनी पेंटिंग अपने आप मे महत्वपूर्ण स्थान रखतीं सभी कलाकारों की चित्रकला सरहनीय है।

इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन अशोक गुप्ता आंगतुक अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा संगीत और कला से मेरा प्रेम और इसके लिए मेरा प्रयास लगातार जारी रहेगा। मंच को अंजली जैन, विमल मेहता, के के गांधी भास्कर ने सम्बोधित किया । सभी कलाकारों को सम्म्मनित किया गया। क़ासिम बीकानेरी ने कविताओं की प्रस्तुति दी। मंच संचालन जय मयूर ने किया।