हर्ष स्मृति राज्य स्तरीय पुरस्कार दिसम्बर में*

IMG-20171004-WA0015
ओम एक्सप्रेस न्यूज. बीकानेर। की तीन पीढिय़ों को अपनी धमक भरी आवाज़ से सम्मोहित करने वाले उद्घोषक और गीतकार स्व.चंचल हर्ष की स्मृतियों को संजोये रखने और उनकी समृद्ध विरासत को चिरंजीव करने के सद्प्रयास के रूप में स्व.चंचल हर्ष स्मृति न्यास का गठन किया गया है। न्यास अध्यक्ष चन्द्रेश हर्ष ने बताया कि स्व.चंचल हर्ष के अवदान को नमन करते हुए उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष “चंचल हर्ष स्मृति राज्य स्तरीय साहित्य शिखर सम्मान” प्रदान किया जाएगा। यह भव्य सम्मान समारोह बीकानेर में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा।पहला समारोह दिसम्बर माह में आयोजित होगा।

युवा पुरस्कार के तहत 11 हज़ार रुपये का पुरस्कार

इस सम्मान में शिखर सम्मान पत्र के साथ 21 हज़ार रुपये राशि प्रदान की जायेगी। साथ ही युवा पुरस्कार के तहत 11 हज़ार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए हर्ष ने कहा कि राज्य स्तर पर प्रस्ताव आमंत्रित किये जायेंगे। प्रस्तावों में से श्रेष्ठ साहित्यकार का चयन न्यास द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा। प्रथम वर्ष के लिए प्रस्ताव न्यास कार्यालय में पहुँचने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर रखी गयी है। प्रस्ताव में प्रस्तावित साहित्यकार का परिचय और प्रकाशित पुस्तकों की एक प्रति संलग्न करनी होगी। साहित्यकार स्वयं अपना प्रस्ताव भी कर सकते है अथवा कोई भी व्यक्ति अन्य का प्रस्ताव भी कर सकेंगे।बुधवार को नमन कार्यक्रम के तहत बीकानेर की स्कूलों में उनकी बाल कृतियों को बच्चो को भेंट की गयी।

स्थानीय नालंदा पब्लिक स्कूल में साहित्यकर लक्ष्मी नारायण रंगा लॉयनेस क्लब की विशेष सचिव इंदु हर्ष,योजना आचार्य, कृष्णा हर्ष ने बच्चो को पुस्तके प्रदान की। प्राचार्य राजेश रंगा ने आभार माना। वही आर इ एस स्कूल में शाला प्रभारी सेनुका हर्ष ने पुस्तक के महत्व को परिभाषित करते हुए उन्हें पुस्तक प्रदान की। इसके अलावा सेठ तोलाराम बाफना अकादमी इंक्रेडिबल हाइट्स स्कूल में भी बच्चो को पुस्तके भेंट की गयी। इस अवसर पर उनके साहित्य अवदान और आकाशवाणी के सुनहरे कार्यकाल पर चर्चा की गयी।