OmExpress News / नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग संपन्न हो गई. 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए हुए वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में पड़े. 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. lok sabha elections 2019
पश्चिम यूपी में 8 सीटों पर 63 फीसदी वोट डाले गए. अंडमान निकोबार सीट पर 70.67 फीसदी वोट पड़े. आंध्र प्रदेश में 25 सीटों पर 66 फीसदी मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ की एक सीट बस्तर के लिए वोट डाले गए. इस सीट पर 56 फीसदी मतदान हुआ. तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 60 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तराखंड की 5 सीटों के लिए 57.85 प्रतिशत वोट डाले गए. जम्मू कश्मीर में 2 सीटों के लिए 54.49 फीसदी वोट पड़े.
सिक्किम की एक सीट पर 69 फीसदी वोट पड़े. मिजोरम की एकमात्र सीट पर 60 फीसदी और नगालैंड की सीट पर 78 फीसदी वोटिंग हुई. मणिपुर की दो में से एक सीट पर 78.2 फीसदी, त्रिपुरा की एक सीट पर 81.8 फीसदी वोट डाले गए. असम की 5 सीटों पर 68 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की 2 सीटों पर 81 फीसदी मतदान हुआ. lok sabha elections 2019
अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों पर 66 फीसदी मतदान हुआ. बिहार में 4 सीटों के लिए 50 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 66 और महाराष्ट्र में 7 सीटों के लिए 56 फीसदी वोट पड़े. मेघालय की 2 सीटों पर 67 फीसदी, ओडिशा की 4 सीटों पर 68 उत्तरप्रदेश की 8 सीटों पर 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि पहले चरण का ये मतदान प्रतिशत कुछ और बढ़ सकता है.
दोपहर 3 बजे तक यूपी में 51 फीसदी, लक्षद्वीप में 51.25 फीसदी, नागालैंड में 68 फीसदी, मिजोरम में 55.20 फीसदी, त्रिपुरा पश्चिम सीट पर 68.65 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 69.94 फीसदी, तेलंगाना 48.95 फीसदी, असम में 59.5 फीसदी और मेघालय में 55 फीसदी, उत्तराखंड में 46.59 फीसदी और मणिपुर में 68.90 फीसदी मतदान हुआ. वहीं महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट पर 38.35 फीसदी वोट पड़े.
टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुआ संघर्ष
आंध्र प्रदेश में मतदान के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है. यहां के अनंतपुर में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ है. बताया जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले में तदीपत्री के स्थानीय टीडीपी नेता भास्कर रेड्डी की हत्या कर दी गई. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में वाईएसआर कांग्रेस की ओर से किए गए हमलों की खबरें आ रही हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि टीडीपी हिंसा फैलाना चाहती है.
रामदेव ने हरिद्वार में अपने मताधिकार का किया प्रयोग
योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे. वहीं तेलंगाना के खम्मम में कांग्रेस उम्मीदवार रेणुका चौधरी ने वोट डाला है. बिहार के औरंगाबाद में दोपहर एक बजे तक 35.60 फीसदी, गया में 33 फीसदी, नवादा और जमुई में 29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर की दो सीटों बारामूला और जम्मू में संयुक्त रूप से 35.52 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सिक्किम में 39.08 फीसदी और मिजोरम में 46.5 फीसदी मतदान हुआ है.
नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है. नक्सलियों ने यह आईईडी ब्लास्ट इतापल्ली में स्थित पोलिंग बूथ के पास किया है. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मतदान को प्रभावित करने नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है. इसमें भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. यह घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है. एसपी ने इसकी पुष्टि की है. वहीं बिहार के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सिलिया में बूथ नंबर 9 के पास आईईडी विस्फोटक मिला था. lok sabha elections 2019
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा में भी लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. 9 अप्रैल को यहां बीजेपी विधायक भीमा मांडवी का निधन नक्सली हमले में हुआ था. इसमें चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे. आज दंतेवाड़ा में मतदान बूथों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं.