बीकानेर। नोखा पंचायत समिति के प्रधान, प्रमुख व्यवसाई स्वर्गीय जेठाराम डूडी की 21 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को सर्वधर्म सभा, पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सभा में विभिन्न धर्म सम्प्रदायों के धर्मगुरुओं व जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों ने हिस्सा लिया तथा स्वर्गीय जेठा राम डूडीके कार्यों का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि दी।
गजनेर रोड पर स्थित जाट धर्मशाला परिसर में स्वर्गीय जेठाराम डूडी के प्रतिमा के पास आयोजित सर्वधर्म सभा में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने स्वच्छ राजनीति की तथा बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग व तबकों के लोगों को ऊंचा उठाने का प्रयास किया। उन्होंने खेतीहर किसानों, श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य किया। उनके बताए रास्ते पर चलते हुए वे स्वयं स्वच्छ व शालीन राजनीति के माध्यम से आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रयत्नशील है।
पंडित रामेश्वरानंद पुरोहित ’’दाताश्री’’ ने धर्मसभा में कहा कि स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने सबके कल्याण के लिए कार्य किया। उनके किए गए कार्य व पुरुषार्थ का स्मरण करते हुए सद्मार्ग पर चले तथा सब के सुख व उन्नति की कामना करें। रोमन कैथोलिक चर्च के फादर जीजो पाल ने बाइबल के संदेश के माध्यम से कहा कि निस्वार्थ भाव से नेक कार्य करने वाले महापुरुषों को लोग हमेशा याद रखते है। शहर काजी मुश्ताक अहमद ने कहा कि स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने हर जाति वर्ग को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा। उनके नक्शा ए कदम पर चलते हुए नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समाज के सभी वर्ग व तबकों के विकास के लिए कार्य कर रहे है। हाफिज फरमान अली ने बीकानेर के साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई चारे से संबंधित शेर सुनाते हुए कहा कि स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने आपसी भाईचारा व एकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य कर लोगों के दिलों पर मुहब्बत की मोहर लगाई। यह सर्वपंथ सम्मेलन निश्चित ही बीकानेर की एकता व भाई चारे की संस्कृति को समृद्ध करेगा। सरदार सुरेन्द्र सिंह रैना ने कहा कि वाहे गुरु उन लोगों की रक्षा करता है जो मानवीयता के लिए कार्य करते हैं। स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने स्वयं मानवीयता धर्म निभाते हुए दूसरों को अच्छा इंसान बनाने का प्रयास किया। भंवर लाल लेघा व हजारी राम गोदारा ने भी विचार व्यक्त किए।
वृद्ध आश्रम में सहयोग-स्वर्गीय जेठाराम डूडी की धर्म पत्नी श्रीमती आशीदेवी डूडी ने सोफिया स्कूल के पास शांति निवास वृद्ध आश्रम में प्रवास कर रहे लावारिसों, घर परिवार से निष्कासित वृद्धजनों की चिकित्सा एवं भोजन सेवा के लिए 11 हजार रुपए की राशि रोमन कैथोलिक चर्च के फादर जोर्ज पॉल को प्रदान की। श्रीमती डूडी व उनके परिजनों ने धर्मशाला परिसर के शिव मंदिर में हुए हवन में आहूतियां दी तथा सबके उत्थान व मंगलमय जीवन की कामना की।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि-श्रद्धांजलि सभा व सर्वधर्म सभा में कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी, पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़, पांचू पंचायत समिति प्रधान मोहन लाल गोरछिया, पूर्व प्रधान भोमराज आर्य, पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमसुख सारण, पूर्व प्रधान गणपत राम बिश्नोई, पूर्व प्रधान चूरू रणतीज सातड़ा, पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास, कृषि मंडी के पूर्व चैयरमैन सहीराम दूसाद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व अध्यक्ष नूर मोहम्मद गौरी, अनुचित जाति जनजाति कल्याण समिति के पूर्व सदस्य चन्द्र शेखर चांवरिया, बल्लभ कोचर, पार्षद, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, प्रशासनिक अधिकारियों व आमजनों ने स्वर्गीय जेठाराम डूडी को पुष्पांजलि दी। आगन्तुकों का आभार भगवानाराम डूडी ने व्यक्त किया।