बीकानेर । रायसर स्थित मण्डा इंस्टीट्युट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सोसायटी में रविवार को कॉलेज के वार्षिक समारोह ’पल्लव’ में छात्र-छात्राओं ने दमदार प्रस्तुतियां देकर समाबांध दिया। प्रत्येक प्रस्तुति पर जमकर तालियों बजी और पूरा कैम्पस गूंज उठा। विभिन्न नृत्यों और गीतों पर प्रस्तुतियां दे कर इंस्टीट्युट के छात्र छात्राओं ने इस दिन को यादगार बना दिया।
इस पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सी. आर. चौधरी, विषिष्ठ अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय के प्रोफेसर भागीरथ सिंह बिजारणिया शामिल हुए और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया व अपने अनुभावन छात्राओं के साथ साझा किये।
आर.जी. मण्डा सोसायटी निदेशक सुमन चौधरी, प्राचार्य डा. आर. पी.गुप्ता, निदेशक अकेडमिक डा. आर. के. बेनिवाल, प्राचार्य मण्डा आई. टी.आई कॉलेज, हरदयाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मण्डा सोसायटी के वार्षिक संस्करण टेक्रोनिकल के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में डॉ.गार्गी रॉय चौधरी के स्वागत भाषण दिया। संस्था के साल भर की उपलब्ध्यिों को शेयर करते हुए छात्र-छात्राओं, टीचर्स और स्टाफ का मनोबल बढ़ाया गया। डॉ. आर.के.बेनिवाल ;अकेडमिक डायरेक्टरद्ध, ने अपने विचार रखे। अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को एकेडमिक मेरिट के आधार पर सांस्कृतिकक, स्र्पोट्स श्रेणी में पुरस्कार दिये गए । इस मौके पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृति भी प्रदान की गई। संस्था की निदेशक सुमन चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने वेलकम डांस, सेव गल्र्स, फोल्क डांस, नाटक,बॉलीवुड डांस, कविता, पंजाबी ग्रुप, कल्चरल डांस इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुति दी ।