नोखा स्थित मुकाम धाम मेले में उमड़ा श्रृद्धालुओं का सैलाब 

बीकानेर । फाल्गुन अमावस्या के मौके पर रविवार को भगवान जम्भेश्वर के मुकाम धाम पर विशाल मेला आयोजित हुआ। इस दौरान लाखों की तादाद मेले में विश्नोई समाज के श्रद्धालू मेले में उमड़ पड़े। जम्भेशवर भगवान के जयकारों की गूंज ऐसी थी कि मानो धोरों के भी रौंगटे खडे हो जाएंगे। मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार राज्यों से आए श्रद्धालुओं का मेले में सैलाब से जमकर उमड़ा । सुबह से ही महाआरती के धाम पर बडी संख्या में लोगों ने भगवान जम्भेशवर के मंदिर में पूजा-अर्चना आरती की।

साल में दो बार लगता है मुकाम मेला

गौरतलब है कि यह मेला साल में दो बार लगता है । आज फाल्गुन का मेला आयोजित हुआ जिसमें सिरसा से नोखा तक स्पेशल ट्रेन पहुंची । प्रशासन की ओर से मेला स्थल पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई । इस विशाल मेले के जरिए विश्नोई समाज के लोगों को एक मंच भी मिला, नोखा से भाजपा नेता बिहारीलाल बिश्नोई सहित कई नेता मंच पर मौजूद थे।

मेले को रखा गया प्लास्टिक मुक्त

मेले में पर्यावरण सेवक का सबसे बड़ा योगदान रहा । पर्यावरण जिला अध्यक्ष रामनिवास हाणियां और खमुराम विश्नोई के नेतृत्व में टीमे गठित कर मेले को प्लास्टिक मुक्त रखा गया। रामनिवास ने बताया कि हरे वृक्षों को बचाने और गौ- हत्या रोकने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा ।