जैसलमेर। जगविख्यात मरू महोत्सव 2015 का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक तीन दिवस तक किया जा रहा है।
इस महोत्सव के तीनों दिन ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। मरु महोत्सव का सबसे आकर्षण केन्द्र “कैमल टैटू -शो ” का आयोजन इस बार 2 फरवरी , सोमवार को डेडानसर मैदान में होगा। विश्व के आठवें अजूबे के रुप में सुविख्यात कैमल माउंटेन बैण्ड की मधुर धुनों पर सीमा सुरक्षा बल के सजे धज्जे प्रहरी इस शो में ऊंटों पर रोचक करतब पेश करेंगे। इस शो में सीमा प्रहरी का साथ देने वाला ऊंट अपनी सेवाभाव का अनूठा प्रदर्शन प्रस्तुत करेगा।
पहले दिन ये होंगे कार्यक्रम
सहायकनिदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पंड्या ने तीन दिवसीय मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी, रविवार को सुबह 9 बजे सोनार दुर्ग से शोभा यात्रा के साथ मरू महोत्सव कार्यक्रम का आगाज होगा जो यह शोभा यात्रा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में पहुंचेगी जहां रविवार को प्रातः 11 बजे मरू महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया की पहले दिन मरू महोत्सव में सबसे रोचक एवं आकर्षक मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता, मिस मूमल के साथ ही मूमल महेन्द्र, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधों प्रतियोगिता देसी एवं विदेशियों के बीच आयोजित होगी। रविवार को शाम 7:30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।
दूसरे दिन ये होंगे कार्यक्रम
उन्होंनेबताया कि मरू महोत्सव के दूसरे दिन 2 फरवरी, सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक डेडानसर स्टेडियम जैसलमेर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार सीमा सुरक्षा बल का सबसे आकर्षक कार्यक्रम कैमल टैटू शो डेडानसर मैदान में होगा पूर्व में ये कार्यक्रम पूनम स्टेडियम में शाम 4 बजे होता था।
डेडानसर मैदान में ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्सा-कस्सी भारतीय एवं विदेशी महिलाओं के मध्य होगी, इसके साथ ही कैमल पोलो मैच का आयोजन होगा। यहां बीएसएफ का कैमल टैटू शो का आयोजन होगा। यहां एयरफोर्स द्वारा एयर वॉरियर ड्रिल आकाशगंगा पैराड्राॅपिंग के रोमांचक कार्यक्रम होंगे।