india_us_business_summit
ओबामा ने किया चार अरब डॉलर की आर्थिक क्षेत्र में मदद का ऐलान
ओबामा ने किया चार अरब डॉलर की आर्थिक क्षेत्र में मदद का ऐलान

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दूसरे दिन चार अरब डॉलर की मदद आर्थिक क्षेत्र में देने का एलान किया है। अमेरिकी व भारतीय कारोबारियों के समूह को नरेंद्र मोदी के साथ संबोधित करते हुए ओबामा ने इस बारे में घोषणा की। मोदी सरकार की तरफ से कारोबार करने के माहौल में सुधार के कदमों की प्रशंसा करते हुए ओबामा ने यहां कारोबारी राह में आने वाले दिक्कतों पर अपनी नाखुशी भी जाहिर कर दी।

उम्मीद के मुताबिक ओबामा ने राजग सरकार के गैर पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्र में तय किए गए अहम लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने के लिए दो अरब डॉलर की मदद का एलान किया। यह मदद अमेरिका की व्यापार व निवेश विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) करेगी। इसके अलावा एक अरब डॉलर की मदद अमेरिका का एक्जिम बैंक उन अमेरिकी कंपनियों को करेगा, जो भारत में निर्यात करेंगी। यह मदद परियोजनाओं को दिया जाएगा। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने तकनीकी विकास के क्षेत्र में भी भारत के साथ मिलकर काम करने का वादा किया।

इस दौरे के दौरान सीधे तौर पर भारत को वित्तीय मदद करने वाला यह पहली घोषणा है। ओबामा ने मोदी प्रशासन के सुधारवादी कदमों की प्रशंसा करने के साथ ही यह भी कहा कि अभी यहां कारोबार करने के लिए कई तरह की परेशानियां बरकरार हैं। बौद्धिक संपदा का मामला भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने उठाया। उन्होंने पिछले कुछ वर्षो में द्विपक्षीय कारोबार के 35 अरब डॉलर से बढ़कर 100 अरब डॉलर पर पहुंचने पर संतोष जताया। ओबामा ने यह भी कहा कि संभव है कि भारत के किसी गांव में बैठी महिला उद्यमी सीधे किसी अमेरिकी स्टोर से संपर्क साधे।