बीकानेर। सामुहिक क्षमापना एवं तप अभिनन्दन समारोह का आयोजन का निर्णय जैन महासभा की आम सभा में सर्वसम्मति रूप से लिया गया। जैन महासभा के अध्यक्ष इन्द्रमल सुराणा ने बताया कि दिगम्बर समाज की सम्वतत्सरी के पष्चात प्रथम रविवार के दिन यह आयोजन जैन एकता एवं समाजिक समरूपता की दृष्टि से किया जाता है। महामंत्री जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन 4 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे तेरापंथ भवन में प्रारम्भ होगा। उन्होने बताया कि समग्र जैन समाज में 8 एवं इससे अधिक की तपस्या करने वाले सभी तपस्वीजनों का अभिनन्दन किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष चम्पकमल सुराणा ने कहा कि दिगम्बर एवं ष्वेताम्बर समाज के सभी घटक इस समारोह मे षिरकत करेंगे। पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर ने कहा कि इस बार तपस्वीजनों का अभिनन्दन की विषेष व्यवस्थाएं की जाएगी आवष्यक है कि सभी तपस्वीजन अपनी तपस्या की जानकारी जैन महासभा को भेंजे। पूर्व महामंत्री जतनलाल दूगड़ ने बताया कि इस समारोह में बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में प्रवासरत सभी चात्रिआत्माओं को आमंत्रित किया गया है। कोषाध्यक्ष दूलीचन्द बुच्चा ने बताया कि इस वर्ष संथारा प्रकरण के चलते तपस्याएं अधिक हुई है। समाज को भी अपनी सम्पूर्ण एकता का परिचय देना है। जयचन्दलाल सुखाणी, निर्मल दस्साणी, सुरेन्द्र बद्धाणी, प्रेमसुख चैपड़ा के साथ जैन महासभा के पदाधिकारियों ने तेरापंथ भवन, सेठिया कोटड़ी, मालू कोटड़ी, लालकोठी, तुलसी साधना केन्द्र, नवकार भवन, जवाहर विद्यापीठ, सुगनजी उपासरा, पंचमन्दिर, सेवासदन, जाकर सभी चारित्र आत्माओं से क्षमा याचना करते हुए उनको आमंत्रित किया।