बीकानेर। बाबा रामदेव जी के मेले के अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ में “ओम एक्सप्रेस” द्वारा प्रकाशित “रामा पीर दया करना- भक्तों पर कृपा करना” शीर्षक विशेषांक का विमोचन उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया एवम पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कहा कि ओम एक्सप्रेस महापुरुषों की जयंती व विभिन्न पर्वों पर विशेषांक प्रकाशित करता आया है और एक वर्ष के प्रयास में ओम एक्सप्रेस ने प्रवासी मारवाड़ियों में अपनी पहचान बनायीं है।
ओम एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित विशेषांक में इस बार बाबा रामदेव जी मेले से सम्बंधित आलेख व शहर भर में हुए जागरणों के साथ ही विभिन्न बाबा रामदेव मेले सम्बन्धी संस्थाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है।
कार्यक्रम में हरिकिशन गहलोत, निर्मल पारख, राजाराम सारडा, डॉ नीलम जैन, बाबूलाल प्रजापत, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए ओम एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक ओम दैया ने पिछले साल की गतिविधियों तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।