राज्य सरकार समयबद्ध तरीके से राज्य के विकास के किए कटिबद्ध है : रिणवा
राज्य सरकार समयबद्ध तरीके से राज्य के विकास के किए कटिबद्ध है : रिणवा
राज्य सरकार समयबद्ध तरीके से राज्य के विकास के किए कटिबद्ध है : रिणवा

बीकानेर । वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि राज्य सरकार समयबद्ध तरीके से राज्य के विकास के किए कटिबद्ध है। रिणवा मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धीरदेसर चोटियान और बिग्गा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन को प्राप्त परिवेदनों के निस्तारण की मौके पर ग्रामीणों की मौजूदगी में एक-एक प्रकरण की समीक्षा की और कहा कि जिन परिवेदनाओं का निस्तारण नहीं हुआ है,उन पर समयबद्ध रूप से कार्य करते हुए हर संभव संबंधित को राहत पहुंचाई जायेगी। धीरदेसर में ग्रामीणों द्वारा गांव कुन्तासर में स्वीकृत पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण तथा नियुक्त पशुधन सहायक की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करवाने की मांग की और कहा कि पशुपालन बाहुल्य इस क्षेत्रा में पशु चिकित्सालय पर्याप्त संख्या में खोले जाए। इस पर मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार दो गांवों पर एक पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करने पर विचार कर रही है। आगामी बजट में इसके लिए प्रयास किए जायेंगे। वन मंत्राी ने संभाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा बिजली,पानी,शिक्षा तथा राजस्व संबंधी प्रकरणों पर उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन स्तर पर तथा राज्य सरकार स्तर पर इन पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मामले हैं,जिन पर तत्काल कार्यवाही संभव नहीं है,परन्तु यह भी नहीं माने की ये कार्य नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से कार्य ऐसे है,जिनको पूरा होने पर समय लगता है। उन्होंने स्कूलों में अध्यापकों के पद भरने,बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली में ट्रांसफामर लगाने और पेयजल पाइप लाईन डालने जैसे कार्यों को पूरा करवाने के लिए उचित कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय ढाणियों में विद्युत आपूर्ति नियमित हो,इसके लिए विद्युत विभाग को दिशा-निर्देश दिए जायेंगे। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने गजानंद पुत्रा शेराराम द्वारा कृषि कनेक्शन की परिवेदना के पैण्डिग रहने की विस्तृत रिपोर्ट ली और सहायक अभियन्ता को निर्देश दिए उसे कृषि कनेक्शन देकर,तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने धीरदेसर चोटियान में गोशाला के पास एक अतिरिक्त चारा गोदाम के प्रस्ताव नरेगा में तैयार करवाने के विकास अधिकारी को निर्देश दिए। गांव बिग्गा में सत्यनारायण व्यास द्वारा उसके खेत के सीमाज्ञान नहीं होने की जानकारी मिलने पर पटवारी और तहसीलदार को तलब किया और निर्देश दिए कि बुधवार को खेत का सीमाज्ञान करवाकर,इसकी सूचना प्रस्तुत की जाए। उन्होंने व्यास से कहा कि अगर बुधवार को आपका काम नहीं होता है,उसकी जानकारी मुझे दे। इस अवसर पर जिला कलक्टर आरती डोगरा ने धीरदेसर और बिग्गाा के वाशिन्दों द्वारा दी गई परिवेदनाओं के निपटारे के बारे में जानकारी दी और जिनके कार्य हुए,उनको मौके पर बुलाकर,कार्य पूरा होने की तस्दीक करवाई। उन्होंने बताया कि धीरदेसर गांव कुन्तासर में 33 के.वी.जी.एस.एस. को स्थापित कर दिया है। साथ ही हनुमाना राम और मदन गोपाल को मूंगफली के भुगतान की कार्यवाही चल रही है। श्याम सुन्दर ने गांव में टंकी की मांग की थी,जिसके प्रस्ताव तैयार करवाकर,कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि औकार सिंह को कृषि कनेक्शन देने का काम पूरा हो गया है। मांगी लाल ,भंवर लाल ने अपने घर के पास रास्ता खुल जाने की जानकारी दी। साथ नेमी चंद ने कहा कि उसे ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से 9 हजार रूपये का भुगतान हो गया है। बिग्गा में 33 केवी जीएसएस की चारदीवारी बनाने की मांग पर सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग ने बताया कि इस कार्य के सिविल वर्क की स्वीकृति मिल गई है और यह कार्य माह अप्रैल तक पूरा हो जायेगा। जिला कलक्टर डोगरा ने शेरूणा में प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण की ग्रामीणों से चर्चा की और बताया कि एल.डी.सी.के विरूद्ध की गई शिकायत पर उसे निलम्बित कर दिया गया हैं । ई-मित्रा सेन्टर गांव में खुले इसका अनापत्ति प्रमाण पत्रा जारी हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि नारसीसर में नर्स संतोष को नियुक्ति दी गई है और गांव में 33 जी.एस.एस.स्थापित करके,उसे चालू कर दिया गया है। सेरूणा की उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त अध्यापकों पांच पदों के विरूद्ध तीन अध्यापक नियुक्त कर दिए हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्राी बोल रहा हूं जिले की श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रा के बिग्गा गांव में ग्रामीणों ने बताया कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ट्रांसफार्मर देने में काफी अनियमितता हो रही है और ग्रामीणों को विद्युत उपकरण देने में भी स्थानीय अधिकारियों द्वारा विलम्ब किया जा रहा है। बिग्गा में जब ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आज भी बगैर प्राथमिकता के लोगों को ट्रांसफार्मर मिल रहे हैं तो वन, पर्यावरण एवं खान मंत्राी रिणवा ने सीधे ही संबंधित अधिकारी को अपने मोबाइल से फोन कर कहा,‘ मैं जिले का प्रभारी मंत्राी रिणवा बोल रहा हूं। ट्रांसफार्मर लगाने की प्राथमिकता में कहां तक ट्रांसफार्मर जारी कर दिए गए हैं?’ सामने से आवाज आई, ‘अब तक पैंतीस लोगों को जारी हो गया है। छत्तीस नंबर वाले को मंगलवार को दे दिया जाएगा।’ ग्रामीणों में शिकायत करने वाले का नंबर भी छत्तीसवां ही था। उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्राी को धन्यवाद देकर बात खत्म कर ली। प्रभारी मंत्राी ने कहा कि बीकानेर जिले के काश्तकारों को ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरण समय पर मिले, इसके लिए मांग के अनुसार उपलब्धता के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक से बात करेंगे। अगर आवश्यकता हुई तो राज्य सरकार स्तर पर शिथिलता दिलाने के लिए बात की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार समस्याओं के निदान के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रभारी मंत्राी व जिला कलक्टर सहित जिले के आला अफसर आपके गांव में आकर आपकी समस्याओं के निदान के बाद भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। प्रभारी मंत्राी ने बिग्गा गांव के शंकर लाल पुरोहित द्वारा विद्युत वितरण निगम में तीन वर्ष पूर्व जमा करवाई गई अधिक राशि का पुर्नभुगतान बुधवार तक करने के निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिए। अधिशाषी अभियंता द्वारा बताया गया कि रिकॉर्ड जिला मुख्यालय पर है तथा इसकी स्वीकृति भी अधीक्षण अभियंता द्वारा दी जाएगी। प्रभारी मंत्राी ने उसी वक्त सख्त निर्देश दिए कि अधिशाषी अभियंता पूरे मामले को लेकर एक घंटे में श्रीडूंगरगढ़ पहुंचकर, स्थिति स्पष्ट करें। श्रीडंूंगरगढ़़ के विश्राम गृह में प्रभारी मंत्राी, जिला कलक्टर व अधीक्षण अभियंता द्वारा पूरे प्रकरण की जांच के बाद मंत्राी ने विद्युत वितरण निगम के अभियंताओं को निर्देश दिए कि बुधवार तक संबंधित को भुगतान आवश्यक रूप से कर दिया जाए। हनुमानाराम को मिला भुगतान सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जून में धीरदेसर चोटियान के हनुमानाराम व मदन गोपाल ने शिकायत दर्ज करवाई कि सहकारी समिति श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली की तुलाई करवाई थी, जिसके पेटे उसके पेटे उसके 1 लाख 60 हजार रूपये का भुगतान होना था। उसने बताया कि यह भुगतान अब तक नहीं हुआ है। शिकायत का निस्तारण दो माह पूर्व हो गया और हनुमानाराम को उसकी मूंगफली का भुगतान मिल गया। हनुमानाराम ने मंगलवार को जिला कलक्टर के सामने यह स्वीकार करते हुए प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि उसने अपने खेत में डिग्गी बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से ऋण लिया था। मूंगफली विक्रय का भुगतान रूक जाने से उसे बड़ी परेशानी हो रही थी व बैंक में समय पर पैसा जमा न करवा पाने से ब्याज बढ़ रहा था। मूंगफली का यह भुगतान आ जाने से उसके आर्थिक स्तर में गुणात्मक सुधार आया है।