अब पांच साल केजरीवाल, जताया जनता का आभार
अब पांच साल केजरीवाल, जताया जनता का आभार
अब पांच साल केजरीवाल, जताया जनता का आभार

नई दिल्ली ।अरविंद केजरीवाल में आम आदमी पार्टी को मिली भारी जीत के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता का आभार जताया  है। पटेल नगर में पार्टी ऑफिस के बाहर जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कमाल कर दिया। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि बिना अहंकार किए अब जनसेवा में जुट जाएं। उन्होंने अपनी पत्नी और माता-पिता का भी जनता से करवाया।

पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं और अपने परिजनों के साथ सामने आए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आपकी प्रार्थना काम आई। हमारे पास न पैसा है और न संसाधन, फिर भी आप लोगों ने कमाल कर दिया। मैं दिल्ली की जनता को सलाम करता हूं।’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस जीत पर हमें अहंकार नहीं करना है। समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘दोस्तो! जरा भी अहंकार मत करना। आज बीजेपी का जो हाल हुआ है, उसके अहंकार की वजह से हुआ है। अगर हम भी अहंकार करेंगे तो जनता 5 साल बाद हमारी भी यही हालत करेगी।’

केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर अब लोगों की सेवा करनी है। उन्होंने कहा, ‘मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता, मैं बहुत छोटा आदमी हूं। लेकिन दिल्ली की जनता पर मुझे यकीन है। जनता के साथ मिलकर हम दिल्ली को ऐसा शहर बना देंगे जिस पर सभी को गर्व होगा।’

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी का परिचय भी करवाया। अपनी पत्नी को आगे बुलाते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मेरी पत्नी हैं। यह कभी सामने नहीं आतीं। सरकार में काम करती हैं तो डर लगता है कि सरकार कहीं ऐक्शन न ले ले। मैं आज लाया हूं कि डरो मत, कोई सरकार ऐक्शन नहीं लेगी। अगर यह न होतीं तो मैं इतनी मेहनत नहीं कर पाता।’

अरविंद ने अपने माता-पिता से भी परिचय करवाते हुए कहा कि दोस्तो, अगर परिवार साथ न होता हम तो आगे नहीं आ पाते। उन्होंने कहा, ‘हमारे बजुर्गों का आशीर्वाद बहुत जरूरी होता है। अगर इनका आशीर्वाद न होता तो मैं कुछ नहीं कर पाता। साथियो! जो कुछ हम कर पाते हैं, उसके लिए अपने परिवार का आशीर्वाद जरूरी होता है।’

जिस दौरान केजरीवाल भाषण दे रहे थे, जनता पूरे उत्साह के साथ नारेबाजी कर रही थी। केजरीवाल जिंदाबाद और 5 साल केजरीवाल जिंदाबाद के नारों के बीच केजरीवाल को कई बार भाषण रोकना पड़ा। केजरीवाल ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाकर भाषण खत्म किया।