बीकानेर की बिटिया मिथिला की पंजाबी फिल्म हुई रिलीज़, हरयाणवी लडकी का निभाया किरदार

बीकानेर। बीकानेर की रहने वाली मिथिला पुरोहित की पंजाबी फिल्म ‘वेख बारातां चलियां’ पूरे भारत के साथ-साथ अमेरीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में रिलीज हो गई है। बीकानेर की रहने वाली मिथिला पिछले कुछ सालों से बम्बई में काम कर रही है। टेलीविजन की दुनिया से अपनी करियर की शुरूआत करने वाली मिथिला ने राजस्थानी फिल्मों में अभिनय किया है। ‘वेख बारातां चलियां’ फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर अब तक २५ लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। इस फिल्म में मिथिला का किरदार एक हरयाणवी लड़की का है जिसका नाम ‘ओमवती (ओमिनी) है।

जिसका इस फिल्म में बहुत अहम किरदार बताया जा रहा है। पंजाबी स्टार बिन्नू ढिल्लों और सब टी.वी. के लोकप्रिय सिरीयल एफ.आई.आर. फेम कविता कौशिक, जसविंदर भल्ला, करमजीत अनमोल, गोविंद नामदेव, मुकेश भट्ट, अमिरदर गिल, रणजीत बावा ने भी अपना अभिनय किया है। ट्रीजर को देखने पर लगा कि यह एक फैमिली, कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। मिथिला को हमने ‘मी-आजी और साहेब, ‘सपने सुहाने लड़कपन के, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुए, ‘नैना मन की आंखे, ‘टेढ़ी-मेढ़ी फैमिली, जैसे लोकप्रिय टी.वी. सिरीयलों में देखा है। ‘वेख बारातां चालिया, फिल्म की शुटिंग हरियाणा, कुरूक्षेत्र और पटियाला में कि गई है। इस फिल्म में मिथिला का अभिनय बहुत अहम है। बीकानेर की लाडली बेटी की इस सफलता पर बीकानेर कला जगत प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।