नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही बैठक में उठाए गए मुद्दों की जानकारी भी दी गई।
वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विदी ने कहा कि बैठक में किसानों से जुड़े मुद्दों सहित कई मसलों पर चर्चा हुई।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान पड़ते हुए जनार्दन ने कहा कि बैठक में बीजेपी सरकार के अध्यादेशों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 7 महीने में 10 अध्यादेश पास किए हैं।
जबकि इन पर आम सहमति बननी जरूरी थी। क्या अध्यादेश पास करने के पीछे कोई खास मकसद है। हम इसका विरोध करेंगे क्योंकि ये किसान विरोधी है।
जमीन अधिग्रहण बिल पर जनार्दन ने कहा कि इस सरकार ने महत्वपूर्ण कानून को ध्वस्त किया है और ब्रिटिश कानूनों की वापसी कराई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का असली रंग अब सामने आ रहा है। बीजेपी के कई नेता भड़काऊ भाषण दे रहे हैं।