नई दिल्ली। भारत और सऊदी अरब ने पर्यटन, ऊर्जा और आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। आज नई दिल्ली में पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। समझौतों के बाद क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को अपना ‘बड़ा भाई’ बताया और भारत के साथ मजबूत रिश्तों की प्रतिबद्धता दोहराई।
संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और सऊदी अरब के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक, सामाजिक और आर्थिक संबंध हैं। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब भारत का अधिक महत्वपूर्ण सामरिक भागीदार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और सऊदी अरब रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाने के इच्छूक हैं और आर्थिक संबंध को और बेहतर बनाना चाहते हैं।
वहीं आज सुबह राष्ट्रपति भवन में सऊदी युवराज का समारोहपूर्वक स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत में युवराज ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के नेता एक ऐसा माहौल का सृजन करेंगे, जिससे सऊदी अरब और भारत दोनों को ही लाभ पहुंचेगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी सऊदी अरब के युवराज से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों में तेजी लाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की। सऊदी अरब के युवराज आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।