कोलकाता. बड़ा बाज़ार तारा सुंदरी पार्क पूंटे माँ काली मंदिर के पास माँ सारिका बाबा कालेश्वर मंदिर प्रांगण में बुधवार से पंच दिवसीय श्री पुरुषोत्तम हरिहर महायज्ञ शुरू हुआ. पं. गोरखा महाराज ओझा वेद प्रचार संस्थान व श्री भैरव रंगोली झालापट्टा मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस यज्ञ आयोजन का उद् घाटन पूर्व पार्षद मृणाल साहा व युवा समाजसेवी तथा आज के कार्यक्रम के मुख्य यजमान सुशील कोठारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

दैनिक मुख्य यजमान मनोज- सुमन आचार्य ने भगवान श्री गणेश , भगवान रुद्र, श्री पुरुषोत्तम भगवान के साथ माँ सारिका के पूजन का अवसर प्राप्त किया. कार्यक्रम के मुख्य आचार्य पं . दाऊ ओझा ने बताया कि पं. श्रीकांत छंगाणी व पं. शिव प्रकाश ओझा ( सागर) के आचार्यत्व में आगामी 20 मई तक प्रतिदिन ही दोपहर 2 बजे से रात्रि 7 बजे तक नियमित रुप से यज्ञ के साथ श्री माँ सारिका क सहस्त्रार्चन कार्यक्रम आयोजित होगा. पं. आकाश, दीपक ओझा, वि_ल दास ओझा, ममता आचार्य , जनार्दन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल सहित मनोज सोनकर, विक्की सिंह व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय भाव से जुटे है.