कुंभ मेला के आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में काफी व्यवस्थितत तरीके से चल रहा है. अभी तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस मेले में शामिल हो चुके हैं. इस दौरान मेले में श्रद्धालु पवित्र नदी में स्नान करते हैं.
हाल ही में बसंत पंचमी के दिन शाही स्नान का आयोजन हुआ. इस स्नान में करोड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए. ऐसी मान्यता है कि कुंभ के दौरान स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी वजह से शाही स्नानों के दिन प्रयागराज का नज़ारा ही कुछ और होता है.
अब अगला शाही स्नान माघी पूर्णिमा 19फरवरी को है. वहीं, प्रयागराज के अलावा कुंभ मेले का आयोजन एक तय अंतराल पर उत्तर प्रदेश के हरिद्वार, महाराष्ट्र के नासिक और मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी होता है.