कुख्यात बूकीज व हवाला कारोबारी गिरफ्तार, पाकिस्तान व दुबई के सटोरियों से जुड़े तार

बीकानेर । क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने बुधवार की रात नागौर पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाही को अंजाम देते नोखा, श्रीबालाजी और नागौर शहर में अलग अलग ठिकानों पर दबिश देकर नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया। इनमें नोखा निवासी शिव झंवर उर्फ प्रेम पुत्र हरिकिशन झंवर और उसका भाई रामलाल उर्फ आर.एल. झंवर के साथ ही गंगाशहर निवासी प्रकाश सेठिया भी शामिल बताये जाते हैं। पुलिस ने इन तीनों में से शिव और उसके भाई रामलाल झंवर की गिरफ्तारी दर्शा दी है जबकि प्रकाश सेठियां को राउण्ड-अप बताया है। किक्रेट सट्टा जगत के इन तीनों सट्टोरियों के तार पाकिस्तान, दुबई और मुम्बई के अंडरवल्र्ड से जुड़े कुख्यात नामों के साथ जुड़े होने की जानकारी भी सामने आई है। जानकारी के बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह को बुधवार की देर शाम जरिये मुखबिर पुख्ता सूचना मिली कि किक्रेट सट्टेबाजी में कुख्यात नोखा के झंवर-बंधू श्रीबालाजी में अपने एक ठिकाने से सट्टेबाजी का संचालन कर रहा है,सूचना मिलने के साथ ही बीकानेर पुलिस की टीमों ने दबिश देकर शिव झंवर, रामलाल झंवर और प्रकाश सेठिया का दबोच लिया। इन तीनों के खिलाफ गंगाशहर थाने में श्रीडूंगरगढ में सीआई विष्णुदत्त की रिपोर्ट पर कूटरचित दस्तावेजों से सिम हासिल करने, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने, हवाला कारोबार तथा किक्रेट सट्टेबाजी के अवैध काम में लिप्तता के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमें की जाचं सीओ सदर राजेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।

रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर के निर्देश पर 16 अगस्त 2016 को शिव झंवर उर्फ प्रेम झंवर निवासी नोखा के मकान पर थानाधिकारी नोखा द्वारा की गई क्रिकेट सट्टे की कार्यवाही धारा 3/4 राजस्थान जुआ अध्यादेश की जांच थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ विष्णुदत्त द्वारा की गई। जांच के दौरान मिले मोबाईल फोन की सिम नं. 7023762308 की डिटेल व मोबाईल फोन की रिकॉर्डिंग मय क्रिकेट मैच पर न केवल करोङों के दाव लगाये रुपयों के हिसाब का खुलासा हुआ बल्कि सटोरियों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर क्रिकेट सट्टा से प्राप्त अवैध रुपयों से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान व दुबई के सटोरियों से तार जुङे पाये गये।

सटोरियों  के साथ राजनेता और समाजसेवी भी करते थे सट्टेबाजी
इस पूरे घटनाक्रम में जांच के सुई कुछ नेता और प्रतिष्ठित समाजसेवियों पर भी टिकी हुई है। पता चला है कि जांच के बाद में कुछ रसूखदार नाम भी बाहर आयेंगे जो पुलिस के सर्विलांस पर है।

मोबाईल फोन रिकॉर्ड से हुआ खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत १६ अगस्त को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह के निर्देश पर श्रीडूंगरगढ सीआई विष्णुदत्त ने नोखा में शिव झंवर के ठिकाने पर दबिश दी थी, दबिश की इस कार्रवाही में शिव झंवर तो हत्थे नहीं चढा लेकिन उसके ठिकाने से जब्त किये गये मोबाईल की रिकॉर्डिंग में ना केवल क्रिकेट मैचों पर करोङों के दाव लगाये रुपयों के हिसाब का खुलासा हुआ बल्कि सटोरियों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर क्रिकेट सट्टा से प्राप्त अवैध रुपयों से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान व दुबई के सटोरियों से तार जुङे पाये गये। मौके पर मिले लेपटॉप व क्रिकेट मैच पर दाव पर लगाये करोङों रुपये के हिसाब लिखे कागजात से स्पष्ट हुआ कि यह क्रिकेट सट्टा उतराखण्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप डॉ.राममनोहर लोहिया ट्रॉफी मैच पर शिव झंवर के नोखा स्थित मकान पर चल रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ट्रॉफी किक्रेट सट्टे के लिए शिव झंवर और इसमे रामलाल झंवर तथा प्रकाश सेठिया भी लिप्त थे।

फर्जी सिम से करते रहे कारोबार
पुलिस की जांच पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ है कि रामलाल झंवर द्वारा क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार की गतिविधियों में मोबाईल नं.7023762308 काम में लिया जा रहा है। जिसकी सिम मरोठी चौक नोखा निवासी एक नागरिक के आधार कार्ड पर फर्जी कूटरचित दस्तावेजात व हस्ताक्षर से प्राप्त की गई है। शिव झंवर उर्फ प्रेम द्वारा काम में लिये गये मोबाईल 9680675058 की सिम एक नागरिक निवासी 106 बैरवा मौहल्ला गण्डाल बामणवास सवाईमाधोपुर के आधार पर कूटरचित व हस्ताक्षर व दस्तावेज से हासिल की गई। शिव झंवर के द्वारा उपयोग में लिये जा रहे मोबाईल नं. 9269676767 की सिम एक नागरिक निवासी हिमटसर नोखा के आधार कार्ड से कूटरचित दस्तावेज व हस्ताक्षर से प्राप्त की गई है। शिव झंवर व रामलाल व उसके सहयोगी प्रकाश सेठिया निवासी गंगाशहर, बीकानेर द्वारा उपयोग में लिये जा रहे मोबाईल नं. 9636919999 की सिम एक नागरिक निवासी मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर के पैन कार्ड से कूटरचित हस्ताक्षर व दस्तावेज के आधार पर प्राप्त की गई है।

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी लिप्त
पुलिस की जांच कार्रवाही में यह भी खुलासा हुआ है कि रामलाल उर्फ आरएल झंवर,शिव झंवर उर्फ प्रेम व प्रकाश सेठिया क्रिकेट सट्टे से प्राप्त अवैध रुपयों से हवाला कारोबार के माध्य से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त है व इनके स पर्क पाकिस्तान दुबई के राष्ट्र विरोधी तत्वों से है। तीनों ने अवैध रुपयों से नोखा, बीकानेर राजस्थान व देश विदेश में अरबों रुपये की चल व अचल सम्पत्ति बना रखी है। इनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के प्रकरण पूर्व में दर्ज है। पुलिस थाना शास्त्रीनगर जयपुर में हवाला के 23 लाख रुपयों के साथ गिर तार हुए आरोपी भी शिव झंवर व रामलाल उर्फ आरएल झंवर के साथी व रिश्तेदार है।

भूमिगत हो गये बीकानेर के सटोरिये
क्रिकेट सटटा जगत के कुख्यात झंवर-बंधुओं के पकड़ में आ जाने की खबर से बीकानेर के किक्रेट सटटा जगत में हड़कंप सा मचा हुआ है और झंवर बंधुओं से संपर्क रखने वाले नामी सटोरियें पुलिस कार्रवाही के डर से भूमिगत हो गये है। जानकर सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने झंवर-बंधुओं से पूछताछ के आधार पर किक्रेट सटोरियों को जो फेहरिस्त तैयार की है उसमे बीकानेर शहर के कई नामी बुकियों के नाम शामिल है और पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी है।

एम्बुलेंस में होता था सट्टेबाजी का कार्य
सूत्रों के मुताबिक क्रिकेट के बड़े मैच के सट्टेबाजी का कार्य चलती एम्बुलेंस में आरोपी शिव झंवर और उनके गुर्ग साथ मिलकर बुकी चलाते थे।

आर.एल.झंवर करता था हाईटैक सूटकेस की सप्लाई
सूत्रों के मुताबिक आरोपी आर.एल.झंवर एक ऐसी सूटकेस बनाता था जिसमें ३० मोबाईल डिवाईस लग जाती और प्रत्येक डिवाइस से अलग-अलग बुकी को जोड़ देते थे। सभी बुकिज की अलग-अलग रिकॉर्डिंग उक्त सूटकेस में रिकॉर्ड हो जाती थी। यह सूटकेस पूरे भारत में झंवर सप्लाई करता था।

अरबों का था हवाला कारोबार

सूत्रों के मुताबिक शिव झंवर के द्वारा विश्वभर में हजारों करोड़ रुपये हवाला के जरिये इधर से उधर होते थे। कुछ दिन पहले शिव झंवर के रिश्तेदार व साथी जयपुर में २२ लाख रूपये के साथ गिरफ्तार हुए थे और उनके साथियों ने मुख्य सरगना शिव झंवर को बताया गया था। उक्त मामले की जांच अब ईडी कर रहा है।

पुलिस से भी थी सांठ-गांठ
ज्ञातव्य रहे कि विष्णुदत्त बिश्नोई ने नोखा में इन सटोरियों को पकडऩे के लिए छापेमारी की परन्तु सटोरियों को भनक लगने के कारण इन पर कार्यवाही नहीं की जा सकी। सूत्रों के मुताबिक पता चला कि विष्णुदत्त ने पुलिस अधीक्षक को इस बारे में शिकायत भी की थी कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के कारण ऑपरेशन असफल रहा था।

आईपीएल फिक्सिंग मामले में भी आ चुका है नाम
इंडीयन प्रीमियर लीग के बड़े मैच में आरोपी शिव झंवर जो कि सट्टे व हवाला की दुनिया में ‘नोखा जी झंवर’ के नाम से जाना जाता है। इन आरोपी का नाम फिक्सिंग मामले में भी सामने आ चुका है और क्राईम ब्रांच ने जांच की थी व अन्य सट्टे के मामले में मुम्बई पुलिस में मामला दर्ज भी हुआ था।