करनाल/भिवानी/कुरुक्षेत्र/पलवल,(अनूप कुमार सैनी) प्रदेश की कई जन समस्याओं को लेकर जननायक जनता पार्टी का मंत्री आवास का घेराव और प्रदर्शन जारी है। पार्टी के प्रदेशव्यापी रोष प्रदर्शन के दौरान आज ‘घमंडी भाजपा सरकार आराम छोड़कर करो कामÓ का नारा सीएम सीटी करनाल, भिवानी, पलवल और कुरक्षेत्र में गूंजा।
करनाल में प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के नेतृत्व जजपा ने बोला हल्ला
करनाल। सीएम सिटी करनाल में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विफलता की पोल खोलने के लिए जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरे। जाट भवन में इक_ा होने के बाद भारी तादाद में कार्यकर्त्ता जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे और वहां जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।


प्रदर्शनकारी कार्यकर्त्ताओं की अगुवाई जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को केवल जातिवाद, भ्रष्टाचार और भेदभाव की राजनीति को बढ़ावा देने वाली सरकार बतया।
निशान सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही गुंडागर्दी बढ़ी है और आज महिलाओं के साथ-साथ प्रदेश का प्रत्येक नागरिक दहशत भरे माहौल में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी डर-डर कर व्यापार कर रहे हैं, महंगाई लगातार बढ़ाती ही जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम सरकार मनमर्जी से बढ़ा रही है।
जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि ग्रुप डी की नौकरियां पढ़े लिखे युवाओं को देकर उनका अपमान किया गया और आज बहुत से युवा नौकरियां छोड़ कर भाग रहे हैं। निशान सिंह ने मांग की कि रोजगार के मामले में सरकार श्वेत पत्र जारी करें और उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को सरकार गंभीरता से लेते हुए तमाम जन समस्याओं का हल निकाले।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, जिला अध्यक्ष नरेंद्र सांगवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मोहसीन चौधरी, जिला प्रवक्ता यशकरण राणा, प्रेम शाहपुर, ऋषि जाणी, विनोद रायपुर, पूर्व विधायक नफे सिंह वाल्मीकि, पूर्व विधायक रमेश खटक, हुजूर सिंह चकदा, भीम सिंह जलाला, रीटा शर्मा, अमन शर्मा, धर्मवीर पाढा, राजपाल, हरि सिंह संधू, रमेश सिद्धपुर, राजेश पधाना, अमनदीप चावला, गुरदेव सिंह रंबा, इंद्रजीत गोराया, सतीश बलहारा, माईलाल कश्यप, सतीश मंजूरा, नफे सिंह मान, बलवान सिंह मान, रामा मदान, भीम मढाण, राम कंवर, राजेश बस्तली, राजबीर कलसोरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

भिवानी में जजपा नेता  चौटाला के नेतृत्व में सड़क पर उतरे सैंकड़ों कार्यकर्त्ता

भिवानी में जननायक जनता पार्टी ने जन समस्याओं को लेकर यहां देवीलाल सदन से लघु सचिवालय तक जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जननायक जनता पार्टी के नेता दिगिवजय सिंह चौटाला कर रहे थे। इस दौरान दिगिवजय चौटाला ने कहा कि आज भाजपा राज में प्रदेश बेरोजगारी, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली सेवा, किसानों की दुर्दशा भरे दौर से गुजर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज लाखों पढ़े लिखे युवा हाथों में डिग्रिया लेकर बेरोजगार घूम रहे हैँ। इस वजह से युवा समाजिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं। जिससे सामाजिक ताने बाने पर बुरा असर पड़ा है। जिसकी वजह से ग्रामीण के साथ साथ शहरी युवा भी अपने रोजगार के हक से वंचित हैं।

उपायुक्त को दिए ज्ञापन में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने, महिला अपराधों को रोकने, बिजली व पानी की समस्या को दूर करने, सीवरेज व पानी की समस्या से निजात दिलवाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने, शिक्षा के स्तर को सुधारने, किसानों की समस्याओं का समाधान करने, खिलाडिय़ों को उचित मान सम्मान देने सहित अन्य जन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की।
इस अवसर पर जिला प्रधान विजय गोठड़ा, दादरी जिला प्रधान नरेश द्वारका, युवा जिला प्रधान राजेश भारद्वाज, हलका प्रधान जितेंद्र शर्मा, महेंद्र गोकलपुरा, रविंद्र पटोदी, शंकर आहुजा, रामफल फौजी, सज्जन बलाली, ओमपाल चौबारला, ईश्वर मान, सुरेंद्र किलका, वजीर मान, रिषीपाल फोगाट, प्रदीप गोयल, सुरेंद्र राठी, राजबीर तालू, प्रदीप गोयल, राजेंद्र, मदन लाल जूसवाला, प्रेम धनाना, राम सिंह वैद, राधेश्याम शर्मा, वीरेंद्र बापोड़ा, गुडडी लांगयान, होश्यार सिंह, अशोक सिहाग, सुमन कुुंगड, सुरेंद्र पूनिया, जसबीर जमालपुर समेत सैंकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
gyan vidhi PG college

कुरुक्षेत्र में जजपा ने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के आवास का किया घेराव

कुरुक्षेत्र में हरियाणा प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अपराधों में बढ़ोत्तरी, बिजली व पानी की समस्या तथा किसानों की हो रही दुर्दशा आदि अनेक समस्याओं को लेकर आज जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के निवास का घेराव करने शाहाबाद उनके आवास पर पहुंचे।
हजारों कार्यकर्त्ताओं ने कृष्ण बेदी के आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन की अगुवाई जजपा के युवा प्रदेश प्रभारी सुमित राणा, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान, जिला अध्यक्ष कुलदीप मुलतानी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मायाराम, युवा जिलाध्यक्ष डॉ. जसविन्द्र खैहरा तथा महिला नेत्री संतोष दहिया ने की।

जजपा कार्यकर्त्ता इस घेराव प्रदर्शन के चलते प्रात: से ही शाहाबाद पार्टी कार्यालय में एकत्रित होना शुरू हो गए थे। हजारों की तादाद में कार्यकर्त्ताओं ने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के निवास स्थान शाहाबाद की ओर रुख किया। राज्यमंत्री के निवास तक पहुंचने से पहले भारी पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
पुलिस से भिड़ंत के बाद जजपा कार्यकर्त्ता कृष्ण बेदी के निवास पर पहुंचे और नारेबाजी की। परन्तु कृष्ण बेदी अपने निवास पर मौजूद न होने के चलते जजपा कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम शाहाबाद के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जजपा के युवा प्रदेश प्रभारी सुमित राणा व युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान ने कहा कि आज हरियाणा अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। सरकार और प्रशासन के ढीले रवैये और काम नहीं करने की नियत के कारण प्रदेश का आम जन मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।

mannat
जनता की इन्हीं समस्याओं और मांगों को लेकर आज कार्यकर्त्ताओं ने राज्यमंत्री के आवास पर घेराव किया। हैरत की बात ये है कि घेराव कार्यक्रम की रूपरेखा जजपा द्वारा चार दिन पहले तय की गई थी। बकायदा मीडिया में भी आज के इस घेराव प्रदर्शन की सूचना दी गई थी। शायद यही वजह रही कि जजपा कार्यकर्त्ताओं के जोश और जज्बे से डरकर राज्य मंत्री उनका सामना करने की बजाए चंडीगढ़ निकल लिए।
उनका कहना था कि मंत्री ये भली भांति जानते हैं कि उनके पास जन समस्याओं पर सही जवाब नहीं है। वे केवल मोदी के नाम की माला जपकर प्रदेश में विकास और रोजगार के नाम पर फिर से सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं जबकि हकीकत में स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार गौ गीता, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों को चलाकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका कर अपना उल्लू सीधा करने में लगी हुई है। हालात ये हैं कि आज प्रदेश में आए दिन सरेआम अपराधिक घटनाएं घट रही हैं, बेरोजगारों को भले ही सरकार पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां देने के दावे कर रही है, परन्तु निजी क्षेत्र में हरियाणा के बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

जजपा नेता कुलदीप मुलतानी, माया राम चन्द्रभान पुरा, डॉ. जसविन्द्र खैहरा, डॉ. संतोष दहिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास के किए जा रहे दावों की पिछले 4 दिनों से चल रही बरसात ने पोल खोल कर रख दी है।
उन्होंने बताया कि केवल कुरुक्षेत्र जिला में ही जहां 1100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की बदौलत जिले की दशा और दिशा बदलने के दावे किए गए, वहीं बरसात ने इन तमाम दावों की पोल खोल दी है। जिले के कई क्षेत्र बरसात के पाने में डूब गए हैं। जिला प्रशासन और नेताओं द्वारा हर वर्ष होने वाली ऐसी बरसात के बावजूद भी कोई इंतजाम न किए गए और अब बरसात में डूबे लोगों को प्रशासन से ज्यादा सामाजिक संस्थाएं राहत पहुंचाने में लगी हैं।

इस अवसर पर कुलदीप जखवाला, जोगध्यान लाडवा, जगबीर मोहड़ी, होशियार सिंह, सुनील राणा, दिलबाग गोराया, धीरज नैन, हरबख्श कठवा, हर्ष शर्मा, राहुल कौशिक, संदीप पंजेटा, अमित शर्मा, राहुल कंसल, संदीप अजराना, सतीश मदादो, वेद मित्र, रणबीर जागलान, जीत सिंह शेर, मांगे राम, जगमाल गोलपुरा, धर्मेन्द्र नैन, ओमप्रकाश, योगेश राणा, अमन बड़तोली, दीपक चिब्बा, जैकी खरींडवा, सतपाल कुरड़ी, राजपाल चिब्बा, राजू त्यौड़ा, डॉ. ईश्वर, धर्मपाल बाजीगर, धर्मेन्द्र नैन, रणजीत नैन, अनवार खान, रामकिशन ज्योतिसर, डॉ. शेर सिंह डांडा, धम्मू किरमच व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

जन समस्याओं को लेकर पलवल में भी सड़कों पर उतरे जजपा कार्यकर्त्ता, सौंपा ज्ञापन

निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार दो, खनन माफिया और गुण्डों से प्रदेश को बचाओ, नशाखोरी पर अंकुश लगाओ, घमंडी भाजपा सरकार आराम छोड़ कर काम करो समेत कई नारे जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ आज जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने पलवल जिले में जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन के दौरान लगाए।
इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर और राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार के नेतृत्व और जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत की अध्यक्षता में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता पहले सड़कों पर उतरे और फिर जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

gurukripa light decoration
ज्ञापन सौंपने के बाद जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर ने कहा कि आज भाजपा सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से भाजपा सरकार ने सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के युवाओं को रोजगार न देकर निराश किया, फसलों के दाम न देकर किसानों को बर्बाद किया। व्यापारी-दुकानदारों पर तानाशाही नीति लागू कर उन्हें परेशान किया, कर्मचारियों से झूठा वादा करके उन्हें हताश किया और प्रदेश में गुंडों को पनाह देकर महिलाओं समेत सबको असुरक्षित किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जजपा जनता की भलाई के लिए मोर्चा खोलकर जन समस्याओं का हल नहीं होने तक चैन से नहीं बैठेगी और जनता को उन्हें अपना हक दिलाकर ही रहेगी।
इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने कहा कि जेजेपी जन समास्याओं के मुद्दों को लेकर बहुत गंभीर है, इसलिए जजपा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करके जन समस्याओं के मुद्दों को उठा रही है। उन्होंने कहा कि आज इसी कड़ी में पलवल जिले में जेजेपी ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

अनंत राम तंवर ने बताया कि सरकार और प्रशासन के ढीले रवैये और काम नहीं करने की नीयत के कारण प्रदेश का आम जन मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। जननायक जनता पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार को प्रदेश के ज्वलनशील मुद्दों से अवगत करवाकर इनके समाधान की मांग की है ताकि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय ना हो सके।
उन्होंने बताया इस ज्ञापन के माध्यम से जेजेपी ने बढ़ रहे अपराध, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, एसवाईएल, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू, बिजली-पानी की समस्या, बरसात के समय सीवरेज की पंगु व्यवस्था, शिक्षा-स्वास्थ्य सेवा की बदहाली बेहाल, बढ़ रही महंगाई समेत कई जनसमस्याओं के समाधान की मांग उठाई हैं।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, पूर्व चैयरमेन बिजेंद्र चांट, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य शशी बाला तेवतिया, शहरी जिलाध्यक्ष तुहीराम भारद्वाज, किसान सैल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखराम डागर, किसान सैल के जिलाध्यक्ष गजराज सहरावत, युवा अध्यक्ष बृजेश अटोहा, पूर्व जिलाध्यक्ष जीतू धीगोट, विशाल तेवतिया समेत कई पदाधिकरी व सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

garden city bikaner