ओम एक्सप्रेस न्यूज़।सूरत प्रमुख समाचार (योगेश मिश्रा) । उधना स्टेशन से पांच सौ मीटर की दूरी पर संतोषीनगर झोपड़पट्टी के नजदीक ट्रेनों से चोरी किए गए मोबाइल फोन का चोर बाजार लगता है। यह मोबाइल यूपी-बिहार की ट्रेनों में लूटपाट तथा चोरी के होते हैं। रेलवे सुरक्षा बल का कहना है कि रेलवे पुलिस उनके द्वारा पकड़े गए चोरों को मामूली धारा के तहत मामला दर्ज कर छोड़ देती है। इससे उनके हौसले बुलंद हैं।
उधना स्टेशन से यूपी-बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में मोबाइल चोरी की वारदातें रुक नहीं रही हैं। रेलवे सुरक्षा बल की विशेष टीओपीबी टीम ने पिछले कुछ दिनों में मोबाइल चोरी तथा जनरल कोच में लूटपाट करने वालों पर कार्रवाई जरूर की, लेकिन सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस, उधना-वाराणसी भोलेनगरी एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, उधना-दानापुर एक्सप्रेस, वलसाड-कानपुर उद्योगकर्मी एक्सप्रेस, वलसाड-मुजफ्फरपुर सोनपुर एक्सप्रेस समेत यूपी-बिहार की दूसरी ट्रेनों के जनरल कोच में समाज कंटक यात्रियों को निशाना बना रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि उधना स्टेशन के पास कर्व पर कुछ लोग ट्रैक के किनारे लकड़ी लेकर बैठे जाते हैं।
यात्रियों पर वार कर वह उनका मोबाइल चलती ट्रेन से गिरा देते हैं और बाद में इसे लेकर भाग जाते हैं। उधना स्टेशन से पांच सौ मीटर की दूरी पर संतोषीनगर झोपड़पट्टी में ट्रेनों से चोरी किए जाने वाले मोबाइल का खुला बाजार लगता है। बिना कोई बिल या रसीद दिए दस से बीस हजार रुपए का मोबाइल यहां हजार से दो हजार रुपए में बेच दिया जाता है। सूत्रों ने बताया कि ट्रेनों में चोरी करने वाले लोगों का गिरोह है। यह लोग पहले वापी पहुंचते हैं और बान्द्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस में वहां से उधना आते हैं। इस दौरान जनरल कोच में वह यात्रियों से मारपीट कर लूटपाट करते है। रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम ब्रांच टीम ने इस गिरोह के चार-पांच लडक़ों को गिरफ्तार कर बारह हजार 440 रुपए बरामद किए थे। पूछताछ में उन्होंने यात्रियों से लूट करने की बात कबूली थी।
रेलवे सुरक्षा बल ने बाद में इन लडक़ों को रेलवे पुलिस को सौंप दिया। इनके खिलाफ मामूली धारा लगने से यह दूसरे दिन ही छूट गए। रेलवे सुरक्षा बल अधिकारियों का कहना है कि रेलवे पुलिस उनके द्वारा पकड़े गए मोबाइल या सामान चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में आनाकानी करती है। रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि कई बार ट्रेन में मोबाइल या सामान चोरी करने वाले को पकडऩे के बाद रेलवे पुलिस थाने लाया जाता है। यात्री सफर नहीं छोडऩा चाहता। रेलवे पुलिस शिकायतकर्ता के बारे में पूछताछ कर मामले को रफा-दफा करने में लग जाती है।
समय से उद्घाटन न होने से केबल ब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे पार्षद काछडिय़ा को लिया हिरासत में
सूरत (योगेश मिश्रा)।केबल ब्रिज के लोकार्पण को लेकर सियासत शुरू हो गई है। 48 घंटे में ब्रिज के लोकार्पण की तारीख की घोषणा करने का अल्टीमेट देने के बाद कांग्रेस पार्षद दिनेश काछडिय़ा सोमवार शाम पांच बजे केबल ब्रिज का लोकार्पण करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले दोपहर ब्रिज के दोनों छोर पर पुलिस तैनात कर दी गई।
सूरत मनपा की ओर से तापी नदी पर केबल ब्रिज का निर्माण किया गया है। करीब आठ साल बाद ब्रिज तैयार हो चुका है और लोकार्पण का इंतजार है। मनपा और शासक पक्ष की ओर से लोकार्पण की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस पार्षद काछडिय़ा ने जनता की परेशानी नहीं समझने और अपने आकाओं को खुश करने के लिए ब्रिज का लोकार्पण नहीं करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी थी कि यदि 48 घंटे में लोकार्पण की तारीख की घोषणा नहीं की जाती है तो वह खुद ब्रिज का उद्घाटन कर देंगे।
सोमवार शाम पांच बजे 48 घंटे का वक्त पूरा होने वाला था। इससे पहले सोमवार दोपहर बारह बजे ब्रिज के दोनों छोर पर पुलिस तैनात कर दी गई। शाम पांच बजे दिनेश काछडिय़ा उद्घाटन करने केबल ब्रिज पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्हें उमरा थाने ले जाया गया। कांग्रेस पार्षद को हिरासत में लिए जाने की खबर फैलने के बाद थाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया।
रिज़र्व बैंक के सहायक प्रबंधक की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर
सूरत पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोप से घिरे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक अनिकेत डाभी और उनके परिवार के सदस्यों की अग्रिम जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने मंजूर कर ली। पालनपुर जकातनाका की शांतम रेजिडेंसी निवासी हेमाली परमार ने अनिकेत डाभी, ससुर विनु डाभी, सास साबिना, ननद अर्पिता मेकवान, ननदोई स्टीफन मेकवान के खिलाफ प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अनिकेत और उसकी यह दूसरी शादी है। उनकी एक पुत्री है।
आरोप के मुताबिक जब वह गर्भवती हुई और गर्भ परीक्षण में पता चला की गर्भ में बच्ची है तो पति, सास-ससुर और ननद-ननदोई ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। दूसरा बच्चा नहीं होने देंगे, यह कहते हुए ननद के बेटे को गोद लेने के लिए दबाव बनाया। हेमाली ने ससुराल के लोगों पर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्राताडि़त करने का भी आरोप लगाया है।
मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अनिकेत और उसके परिजनों ने अधिवक्ता नरेश गोहिल के जरिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। याचिका पर अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी अभियुक्तों की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली।
सूरत स्टेशन पर फायरिंग को लेकर एलसीबी शाखा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की बदली
सूरत।सूरत स्टेशन पर 13 सितम्बर को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रणकपुर एक्सप्रेस से उतरे एक युवक पर फायरिंग की घटना को लेकर रेलवे पुलिस की एलसीबी शाखा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग रेलवे पुलिस थानों में बदली कर दी गई है। वड़ोदरा रेलवे पुलिस अधीक्षक ने पिछले कुछ माह में एलसीबी पुलिस का रिकॉर्ड में परफोर्मेन्स अच्छा नहीं होने पर ट्रांसफर करने की जानकारी दी है।
सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उतरे एक यात्री पर दो जनों ने घात लगाकर फायरिंग की थी। सूरत रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
रेलवे पुलिस की एलसीबी के उप निरीक्षक एन.एम. तलाटी ने दूसरे दिन फरार आरोपी को वड़ोदरा के पास गिरफ्तार किया था। फायरिंग से स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा की पोल खुल गई थी। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ वड़ोदरा रेलवे पुलिस अधीक्षक के.एन. डामोर ने बैठक की थी। डामोर ने सोमवार को सूरत रेलवे पुलिस की एलसीबी शाखा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों (उप निरीक्षक तथा 17 जवानों) की बदली दूसरे रेलवे पुलिस थानों में करने के निर्देश जारी किए।
सूरत रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक आर. आई. मंसूरी को गोधरा रेलवे पुलिस, सूरत एलसीबी के उप निरीक्षक एन. एम. तलाटी को भरुच रेलवे पुलिस, गोधरा रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक के. बी. डींडोर को सूरत रेलवे पुलिस, भरुच रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक डी.जे. पटेल को सूरत एलसीबी, वड़ोदरा रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक एम.एच. पठान को नडियाद रेलवे पुलिस में लगाया गया है। सूरत रेलवे एलसीबी के तीन एएसआइ बशीर, अनवर, विजय समेत बारह जवानों की बदली गोधरा, दाहोद, नडियाद रेलवे पुलिस थानों में की गई है। वड़ोदरा एलसीबी के एक एएसआइ, दो हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल की बदली की गई है। रेलवे परिसर में चर्चा है कि फायरिंग की घटना के बाद वड़ोदरा रेलवे पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कांस्टेबलों की बदली कर नई टीम बनाई है।
वेसू वीआइपी रोड क्षेत्र में शनिवार को एक महिला ने अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या
सूरत। वेसू वीआइपी रोड क्षेत्र में शनिवार को एक महिला ने अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार थी। पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का नाम मंजूदेवी शंभूप्रसाद मोदी (54) था। वह अपने दो पुत्रों के परिवार के साथ वीआइपी रोड पुण्यभूमि सोसायटी के एकलव्य अपार्टमेंट में रहती थी। शनिवार दोपहर को परिवार के सभी सदस्यों के साथ खाना-खाने के बाद अन्य सदस्य जब सोने के लिए चले गए, तब मंजू ने खिडक़ी से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर सोसायटी में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मंजूदेवी के पति की कई सालों पहले मौत हो चुकी है। उसके दो पुत्र कपड़ा मार्केट में दुकान चलाते हैं, जबकि एक पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है। शुक्रवार को ही पुत्री मां से मिलने के लिए सूरत आई थी। परिजनों ने बताया कि पिछले सात आठ सालों से मंजूदेवी मानसिक रूप से बीमार थी। हालांकि उसने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शातिर अपराधी मनीष कुकरी गैंग ने दुकान पर किया हमला
सूरत सरथाणा में शातिर मनीष कुकरी गिरोह के कौशिक पर हुए हमले का बदला लेने के इरादे से उसके गिरोह के एक दर्जन लोगों ने एक दुकान पर हमला कर तोडफ़ोड़ की तथा दो जनों को जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार सरथाणा इलाके में कुछ लोगों ने मनीष कुकरी गैंग से जुड़े कौशिक पर संजय, गोपीकुमार व आदित्य ने हमला कर दिया था। इसकी रंजिश रख शुक्रवार रात मनीष के गिरोह के दस-बारह लोगों ने आदित्य के ममेरे भाई वराछा रेणुका भवन निवासी रामसहाय जयस्वाल की वराछा खाड़ी मोहल्ला में स्थित रामजाने एग शॉप पर हमला किया। ड्डमुंह पर नकाब बांध कर लाठी, बेसबॉल बैट लेकर आए लोगों ने दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ की तथा कर्मचारी दीपक व अनंतराम पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के संबंध में वराछा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विसर्जन को लेकर हुई हिंसा मे सैकड़ों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सूरत ।सूरत जिले की ओलपाड तहसील के सायण गांव में गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत के बाद बेकाबू भीड़ ने मारूति वैन में आग लगाने के बाद सायण आउट पोस्ट में तोडफ़ोड़ की थी।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी पहुंच कर आरोपी को सौंपने की मांग कर पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की की। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को 700 से 800 लोगों की भीड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया। उधर, सोमवार को मृतक धवल की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें सायण सहित आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए। 21 वर्षीय युवक की हत्या को लेकर ग्रामीणों बाजार बंद रखा। मृतक की अंतिम यात्रा में भी पुलिस बंदोबस्त रहा।
पुलिस के अनुसार रविवार को गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान सायण गांव में मारूति वैन ने एक युवक को टक्कर मार दी थी। इस बात को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद वैन चालक ने धवल जगदीश पटेल (21) और दो अन्य लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें धवल की मौत हो जाने के बाद एकत्रित भीड़ ने वैन चालक चैतन्य महेंद्र रावत की पिटाई करनी शुरू कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच वैन चालक को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई थी। बाद में आक्रोशित भीड़ ने चैतन्य की वैन को आग लगा दी और पुलिस चौकी पर भी हमला कर खिडक़ी, दरवाजा और टेबल कुर्सी को नुकसान पहुंचाया। भीड़ ने सरकारी गाड़ी और घटना का कवरेज कर रहे एक पत्रकार का कैमरा और मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में 700 से 800 लोगों की भीड़ के खिलाफ स्वयं शिकायतकर्ता बनकर मामला दर्ज किया। वहीं, सोमवार को मृतक धवल की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें सायण सहित आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए। 21 वर्षीय युवक की हत्या को लेकर ग्रामीणों बाजार बंद रखा। मृतक की अंतिम यात्रा में भी पुलिस बंदोबस्त रहा।(PB)