जयपुर।omnivice जयपुर शहर में स्थित प्रमुख आई.टी. कंपनियों में से एक है जो मुख्यतया डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करती है | इसकी स्थापना वर्ष 2015 में विकास वर्मा द्वारा की गई | इन्होनें कई बड़ी और छोटी कम्पनियाँ जैसे Give India जैसे NGO, martial आर्ट्स खेल में भारत का दुनियाभर में प्रतिनिधित्व करने वाली MuayThai India, Adidas, Puma, Asics जैसे बड़े ब्रांड्स की फ्रैंचाइज़ी बनाने वाली कंपनी Uncaged Shop, भारत में विदेशी बच्चों का फाइनेंस फैसिलिटी मैनेज करने वाली कंपनी FamPay, भारत सरकार द्वारा संचालित फुटवियर रिलेटेड एजुकेशन देने वाली FDDI आदि का हाथ थामकर उन्हें आज के दौर में अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाने एवं डिजिटल वर्ल्ड के साथ कदम से कदम मिला के चलने में सहायता की है | सर विकास अपने कर्मचारियों को कर्मचारी ना मानते हुए अपना साथी मानते हैं और उनके साथ से वह हर क्षेत्र में जैसे की – चिकित्सा उद्योग, अतिथ्य उद्योग, सौर ऊर्जा और पुन: प्रयोज्य ऊर्जा उद्योग, खाद्य उद्योग, आभूषण उद्योग, कार्यक्रम आयोजक, खेल उद्योग, विज्ञापन एजेंसी आदि जैसी कई क्षेत्रों में अपने काम का परचम लहराते हुए तेज़ी से सफलता की और बढ़ रहे हैं।

इन्होने Omnivice के अलावा 4 और कम्पनियाँ अपने बलबूते पर खड़ी की हैं जो फैशन, ट्रेडिंग और कपडा निर्माता उद्योग से जुड़ी हैं | विकास सर एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं जिन्होंने कंप्यूटर नेटवर्किंग एवं बिज़नेस मैनेजमेंट में महारत हासिल की है ।विकास वर्मा आज की पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं जिन्होंने इतने कम समय में अपने आप को और अपनी कंपनी को प्रतिबद्धता की सीढ़ी की राह दिखा कर सफलता के काबिल बनाया है । ओम एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप ने आपको 5 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिए एक्सीलेंसी अवार्ड के चयन लिए किया है।