Republic-Day-Parade
Republic-Day-Parade
गणतंत्र दिवस पर दिखेगी केवल बीजेपी शासित प्रदेशों की झांकियां

नई दिल्ली । दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट्स और बीजेपी शासित राज्यों की झांकियां छाई रहेंगी। परेड में अधिकतर गैर-बीजेपी शासित राज्यों को शामिल नहीं किया गया है। बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल और दिल्ली की झांकियां राजपथ पर दिखाई नहीं देंगी।

भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति का प्रतीक रूपी एक बड़ा मशीनी शेर, कर्नाटक के प्रसिद्ध लकड़ी के खिलौने, सरदार पटेल की ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ का प्रतिरूप, बुलेट ट्रेन और बालिका सुरक्षा एवं शिक्षा जैसे कुछ विषय इस बार गणतंत्र दिवस परेड में झांकियों के जरिए दर्शाए जाएंगे।

परेड में इस बार कुल 25 झांकियां शामिल होंगी जिनमें 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से होंगी। इस बार राजपथ पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले राज्यों में असम, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल होंगे। नया बना तेलंगाना पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में आमद दर्ज कराएगा।

66वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में ‘मेक इन इंडिया’ के अलावा नरेंद्र मोदी सरकार की ‘जन-धन योजना’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजनाओं को भी झलकाया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि देश की विविध और प्रभावशाली संस्कृति की प्रस्तुति के साथ दो झांकियां विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्रभावित कर सकती हैं जो इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

सेना के जनसंपर्क अधिकारी धनंजय मोहंती ने बताया, ‘मुझे लगता है कि उनके सामने प्रस्तुत विविध झांकियों में से दो खासतौर पर उन्हें प्रभावित करेंगी। ‘मेक इन इंडिया’ योजना की झांकी और महिला तथा बाल विकास मंत्रालय की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना पर निकलने वाली झांकी इनमें शामिल हैं।’

परेड में अधिकतर गैर-बीजेपी शासित राज्यों को शामिल नहीं किए जाने की धारणा पर मोहंती ने कहा कि सभी चयन योग्यता और प्रस्तुतियों के आधार पर ही किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘चयन प्रक्रिया जटिल और योग्यता आधारित है।’ केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की नौ झांकियों में भारतीय रेल की झांकी में हाईस्पीड ट्रेन नेटवर्क से भारत को जोड़ने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित किया जाएगा और बुलेट ट्रेन का मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा।