26-ambulance

एम्बुलेंस में आ रही थी दारु

मेरठ। यूपी के मेरठ में राज्य सरकार द्वारा संचालित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में अलुम्नाई मीट के दौरान डॉक्टरों का बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया सामने आया है। यहां ऐंबुलेंस का इस्तेमाल शराब की बोतलें ढोने में हुआ तो वहीं मेहमानों के एंटरटेनमेंट के लिए रशियन बेली डांसर्स बुलाए गए। इस घटना के सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विभागीय जांच के आदेश दिए। दरअसल कॉलेज में पुराने छात्र असोसिएशन द्वारा सिल्वर जुबली फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें 1992 बैच के कई प्रसिद्ध डॉक्टरों को गढ़ रोड स्थित कॉलेज परिसर में बुलाया गया।

lotus
एम्बुलेंस में शराब की बोतलें के डिब्बे- सूत्रों के अनुसार, अल्होकल को परिसर के अंदर परोसा गया। इसके बाद दोपहर में रशियन बेली नर्तकों का डांस हुआ। इस बारे में प्रधानाचार्य विनय अग्रवाल ने बताया, ‘मुझे इसके बारे में बाद में जानकारी मिली। अब इस बात के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं कि इंस्टीट्यूट की ऐंबुलेंस या किसी प्राइवेट अस्पताल की ऐंबुलेंस का इस्तेमाल शराब ढोने में किया गया है। हम इसकी तह तक जाएंगे।’