OmExpress News / New Delhi / बीजेपी की ओर से आज ‘सेवा ही संगठन’ नाम से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उनके अलावा कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कोरोना वायरस की वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। पीएम मोदी के मुताबिक राष्ट्र सेवा करना ही बीजेपी कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा धर्म है, उन्हें इसी रास्ते पर चलना है। (Seva Hi Sangathan Program BJP)
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की तारीफ की
उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में खुद की चिंता करने की बजाए गरीबों की सेवा की। इस दौरान कई साथी कोरोना से संक्रमित हुए और कुछ का निधन हुआ। पीएम मोदी ने उन कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी, जिनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।
पीएम मोदी के मुताबिक जनसंघ और बीजेपी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य यही था कि देश कैसे संपन्न बने। इसी सेवा भावना के साथ बीजेपी राजनीति में आई। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता को सेवा का माध्यम माना, बीजेपी ने कभी सत्ता का लाभ नहीं लिया।
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ की। उन्होंने कहा की लॉकडाउन में नड्डा जी ने रोजाना 500 लोगों के लिए खाना बनवाया और उन्हें बांटा। ऐसे ही कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपना सहयोग दिया, जो खबरें टीवी पर नहीं आ पाईं।बीजेपी के हर कार्यकर्ता डिजिटल रूप से सक्रिय होते जा रहे है। सभी कार्यकर्ताओं ने आपदा को अवसर में बदल दिया।
हमें 130 करोड़ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है : मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के सैकड़ों सांसद और सैकड़ों विधायक हैं। इसके बावजूद सभी कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की। यही विनम्रता हमें दूसरों से अलग करती है। जनसंघ के नेताओं के संस्कारों से हमें ये संस्कार मिला है। बीजेपी के लिए संगठन का मतलब चुनाव जीतने की मशीन नहीं है, हमारे लिए संगठन का मतलब है सेवा। बीजेपी के लिए संगठन का मतलब है, सबका सुख-सबकी समृद्धि।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के 52 दलित, 43 आदिवासी और 113 ओबीसी सांसद हैं। इसके अलावा विधानसभाओं में बीजेपी के 150 से ज्यादा आदिवासी विधायक हैं। इसका मतलब ये है कि बीजेपी हर वर्ग से जुड़ी है। हमें हर वर्ग की सेवा करनी है। लोगों का आशीर्वाद ईश्वर का आशीर्वाद होता है। ये आशीर्वाद बडे़ काम के होते हैं। उन्होंने कहा कि जो काम जनता कहती है, उसे सभी नेताओं, विधायकों और सांसद को करना चाहिए। हमें 130 करोड़ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है।