नई दिल्ली। सरदार पटेल की 140वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के राजपथ से ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें करीब 15 हजार लोग शामिल हुए। पीएम ने कहा कि देश की एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। जिसने एक भारत दिया, उसे श्रेष्ठ बनाना हमारी जिम्मेदारी है।
पीएम ने लोगों को देश की एकता के लिए काम करने की शपथ भी दिलाई। मोदी ने यहां पटेल के साथ इंदिरा गांधी को भी याद किया। कहा कि इंदिरा ने देश के लिए बलिदान दिया था।
इससे पहले, पीएम मोदी संसद मार्ग पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे। बता दें कि देश के पहले गृहमंत्री की जयंती को एकता दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। पिछले साल ही मोदी ने इस दिन को एकता दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया था।
उन्होंने कहा अगर 125 करोड़ भारतीय एकता, शांति और सद्भाव के मंत्र के साथ कंधे से कंधा मिला कर एक कदम बढ़ाएं तो देश एक बार में 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा।
दादरी में पिछले दिनों एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या किए जाने, गौमांस विवाद और अन्य घटनाओं की पृष्ठभूमि में कथित तौर पर असहिष्णुता में वृद्धि को लेकर कलाकारों, लेखकों और वैज्ञानिकों द्वारा विरोध जाहिर किए जाने की पृष्ठभूमि में मोदी ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल की 140वीं जयंती पर अपने संबोधन में कहा, एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
हमें एकता, शांति और सद्भाव के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर वंशवाद की राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि यह हमारी राजनीति का विष बन गई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया।
मेडिकल कॉलेज में मनायी सरदार पटेल जयन्ती
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को लौह पुरूष सरदार पटेल की 140 वीं जयन्ती को ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया।
लौह पुरूष के जन्मोत्सव पर छात्रासंघ द्वारा “ट्रांसपेरेन्सी इन गर्वनेन्स” विषय पर वाद-विवाद एवं ’सीज़नल डिज़िज ’पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.ए.बम्ब,अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.आर.पी.अग्रवाल,पीबीएम अधीक्षक डॉ.सीता राम गोठवाल,डॉ.वी.बी.सिंह,डॉ.के.के.वर्मा,डॉ.जयश्री मुरली मनोहर,डॉ.अभिषेक बिन्नाणी,,डॉ.बिनावरा आदि शिरकत की । वाद-विवाद प्रतियोगिता में अमर थानवी विजेता व निचिकेता श्रींगी उप विजेता रहे। क्विज प्रतियोगिता में ज्योति,रवि,चन्द्रीका विजेता एवं साहित,जिज्ञासा एवं रवि की टीम उप विजेता रही। विजेता व उपविजेता को प्राचार्य डॉ.बम्ब ने पुरस्कृत किया।
इससे पहले सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ व विद्यार्थियांे ने लौह पुरूष पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।