गोरखपुर दौरे पर पीएम मोदी, AIIMS और खाद कारखाने का शि‍लान्‍यास

गोरखपुर ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सपा और बसपा दोनों को आड़े हाथ लेते हुए राज्य की जनता से परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को तिलांजलि देकर सिर्फ विकासवाद को अपनाने का आहवान करते हुए केन्द्र की तरह सूबे में भी भाजपा की सरकार बनाने का आहवान किया। प्रधानमंत्री ने यहां एम्स का शिलान्यास और उर्वरक फैक्ट्री के पुनरुद्धार कार्य की शुरुआत करने के बाद आयोजित रैली में उत्तर प्रदेश की जनता को विकास का न्यौता दिया और कहा कि बाकी हर पार्टी की झोली भरने के बावजूद खाली हाथ बैठी जनता का भला केवल विकास से ही होगा। उन्होंने कहा कि परिवार की राजनीति और जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी। अपने परायों का खेल बहुत हो चुका। आपने हर किसी की झोली भरके देखा, क्या आपकी झोली भरी, नौजवानों, किसानों का भला हुआ क्या।

मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है सोचिये, यह जातिवाद और परिवारवाद का जहर यूपी का भला नहीं करेगा। सिर्फ विकासवाद ही आपका भला करेगा, विकास की राजनीति ही आपका भला करेगी। मैं आपको विकास के लिये निमंत्रण देने आया हूं।

मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लगातार प्रयासों और किसानों की भलाई की चिंता के कारण हमारी सरकार ने डीएपी खाद की कीमतों में प्रति टन ढाई हजार रुपये कमी करने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले कभी किसी सरकार ने किसान को सस्ते में खाद देने की बात सोची तक नहीं थी। यह पहली सरकार है जिसने इस दिशा में सोचा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की है। अगर एक बार किसान इस योजना को अपनाएगा तो संकट की घड़ी में यह बीमा उसके काम आएगा। इस योजना में कम से कम प्रीमियम और ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। आजादी के बाद ऐसी योजना किसानों के लिये पहली बार आयी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दो साल अकाल के कारण वित्तीय संसाधनों पर बुरा असर पड़ने के बावजूद उनकी सरकार ने किसानों के हजारों करोड़ रुपये के बकाया गन्ना मूल्य का 93 प्रतिशत हिस्से तक का भुगतान कराया है। उत्तर प्रदेश सरकार से पूछता हूं कि जब केन्द्र ने इतना किया है तो वह सात प्रतिशत बकाया क्यों रोके हुए है। उसे भी जल्द पूरा करे।

इस एम्स से पूर्वाचल के लगभग 15 और पड़ोसी बिहार के पांच जिलों को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अनन्त कुमार, और कलराज मिश्र तथा भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी सम्बोधित किया।

You missed