OmExpress News / New Delhi / देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद भी कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पीएम मोदी कोरोना वायरस की वजह से देश में पैदा हुए हालातों पर लगातार नजर रख रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने गुरुवार शाम ट्वीट कर कहा है कि, वह शुक्रवार सुबह नौ बजे एक खास वीडियो मैसेज देशवासियों के साथ शेयर करेंगे। माना जा रहा है कि, वह कोरोना के बाद देश में उपजे हालातों को लेकर कोई खास मैसेज दे सकते हैं। PM Modi will Share Video Message
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, ‘कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह वीडियो संदेश कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर हो सकता है। आपको बता दें कि देश में जारी कोरोना संकट के दौरान पीएम मोदी इससे पहले दो बार देशवासियों को संबोधित भी कर चुके हैं। वहीं लॉकडाउन के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से पलायन शुरू हो गया था। PM Modi will Share Video Message
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians.
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2020
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अब अगले कुछ हफ्तों तक टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर फोकस रहना चाहिए ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके। इस दौरान उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे धर्मगुरुओं से बोलें कि वे अपने-अपने समुदाय के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाएं और धार्मिक आयोजनों में भीड़ से बचें। PM Modi will Share Video Message
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि अब कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग और खास अस्पतालों को सुनिश्चित करने की जरूरत है। पीएम मोदी ने साथ में यह भी कहा कि जब लॉकडाउन खत्म होगा, उसके बाद लोग बड़ी तादाद में बाहर न निकलने लगे, इसके लिए साझा रणनीति की जरूरत है।