नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है और आज ही 16वीं लोकसभा के अंतिम सत्र का अंतिम दिन भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने सम्बोधन में सदन को सुचारू ढंग से चलाने के लिए स्पीकर का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि स्पीकर ने देवी अहिल्याबाई के जीवन को चरितार्थ करने की कोशिश यहां की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली बार 2014 में कांग्रेस के गोत्र के बिना पहली सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि 4 साल में 8 सत्र ऐसे रहे जिनमें 100 फीसदी से ज्यादा काम हुआ, औसतन हमने 85 फीसदी से ज्यादा काम किया है।

पीएम मोदी ने पहली बार सबसे ज्यादा महिला सदस्य इस लोकसभा में चुनकर आईं हैं और 44 सांसद तो पहली बार चुनकर लोकसभा पहुंचीं हैं। कैबिनेट में पहली बार सबसे ज्यादा महिला मंत्री हैं और सुरक्षा संबंधी समिति में भी रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के रूप में दो महिलाएं शामिल हैं। स्पीकर से लेकर लोकसभा सेक्रेटरी जनरल भी महिला ही हैं।

arham-english-academy

लोकसभा में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 5 साल में देश छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बना और आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वहीं डिजिटल वर्ल्ड में भारत ने अपनी जगह बनाई। पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यकाल में सबसे ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च किए गए हैं, मेक इन इंडिया के तहत आज भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. उन्होंने कहा कि 30 साल बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई है और इसका असर दुनिया के अन्य देशों पर पड़ता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कालेधन से लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए इस सदन ने काफी अहम बिल पारित किए हैं। उन्होंने कहा कि इससे आने वाली पीढिय़ों को बहुत फायदा होने वाला है, जीएसटी के लिए रात 12 बजे संयुक्त सदन बुलाया गया और बगैर क्रेडिट लिए पूर्व वित्त मंत्री से उसे लागू करवाया गया।

gyan vidhi PG college