चार दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पूर्व तैयारियों के क्रम में बैंक कर्मियो का प्रदर्शन
चार दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पूर्व तैयारियों के क्रम में बैंक कर्मियो का प्रदर्शन
चार दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पूर्व तैयारियों के क्रम में बैंक कर्मियो का प्रदर्शन

बीकानेर | बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों के समस्त 9 यूनियनों के साझा मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, बीकानेर के आह्वान पर देश के लगभग 10 लाख बैंक अधिकारी एंव कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है। यूनियन द्वारा 25 से 28 फरवरी 2015 की चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पूर्व तैयारी कार्यक्रमों में आज अपरान्ह् 2.30 बजे बीकानेर के समस्त बैंको के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की स्थानीय पब्लिक पार्क शाखा के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया।

उपस्थित बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए यूनियन के स्थानीय समन्वयक कॉ. वाई.के.शर्मा ने कहां कि 3 फरवरी 2015 को यूनियन एवं आई.बी.ए. के मध्य वार्ता सम्पन्न हुई जो बेनतीजा रही। न्ण्थ्ण्ठण्न्ण् के सकारात्मक रूख के बावजूद आई.बी.ए. का वहीं पुराना राग कि बैंकों की लाभप्रदत्ता कम होने की वजह से हम अपना प्रस्ताव 12.50 से 13 प्रतिशत करते हैऔर इससे आगे नहीं बढा सकते। इस कारण वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकल सका। बैंक कर्मचारी शीघ्र व बेहतर वेतन पुर्ननिर्धारण करने की मांग कर रहे है। लगभग 2 वर्षो में वार्ता के 15 दौर भारतीय बैंक एसोसिएशन के साथ हो चुके है किन्तु प्रबंधन व सरकार का रवैया नकारात्मक व हटधर्मीपूर्ण रहा है। कॉ. शर्मा ने कहा कि बैंककर्मी किसी कीमत पर सरकार की 13 प्रतिशत वेतन वृद्धि से अधिक न देने के अडियल रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगा। कॉ. शर्मा ने आगे बताया कि यूनियन ने अपनी मांगे मनवाने के लिए 25 से 28 फरवरी 2015 को चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल एवं 16 मार्च 2015 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि आर्थिक व श्रम सुधारों को गति प्रदान की जाएगी जबकि इनकी आड़ में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बेमेल मर्जर का प्रयास किया जा रहा है। पूरे विश्व के बैकिंग उद्योग की तुलना में हमारे देश के बैंक कर्मियों के वेतन बहुत कम है और काम का बोझ सबसे ज्यादा इसलिए हम वृद्धि नहीं समानता का अधिकार मांग रहे है। अन्त में कॉ. शर्मा ने सभी घटक संगठनों से आह्वान किया कि हड़ताल के सभी आगामी कार्यक्रमों को अधिक से अधिक संख्या मंे भाग लेेकर सफल बनावे।
हड़ताल के आगामी कार्यक्रम
13 फरवरी 2015 सभी केन्द्रों पर प्रदर्शन
20 फरवरी 2015 बैज धारण करना एवं प्रदर्शन
23 फरवरी 2015 प्रेस कान्फ्रेंस
24 फरवरी 2015 सभी केन्द्रो पर प्रदर्शन
25 से 28 फरवरी 2015 चार दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल
2 से 14 मार्च 2015 आगे की हड़ताल तैयारी के कार्यक्रम
16 मार्च 2015 अनिश्चितकालीन हड़ताल

उपस्थित बैंक कर्मियों को अधिकारीसंगठन के श्री विक्रम सिंह ने संबोधित किया एवं श्री गिरीश मुंजाल, कॉ. जे.पी.वर्मा, कॉ. एस.एल.खत्री, आनंद शुक्ला ने एवं बडी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। कॉ. सीताराम कच्छावा ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।