चंडीगढ़। अाम अादमी पार्टी ने अाज पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के लिए 19 उमीदवारों की सूची जारी की।आम आदमी पार्टी की पहली सूची में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, खिलाडी, पूर्व-सैनिक, समाज सेवी, ज़मीनी कार्यकर्ताओ और युवाओ को ज्यादा महत्व दिया है. आप नेता संजय सिंह के साथ सांसद भगवंत मान ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप कैंडिडेंट्स के नामों का एलान किया. यूथ विंग पंजाब के प्रेसिडेंट हरजोत सिंह बैंस को सहनेवाल से टिकट मिला है. हरजोत को हाल ही में आप नेशनल एग्जक्यूटिव का मेंबर भी बनाया गया है.
सूची में लुधियाना (पश्चिमी) से एहबाब सिंह गरेवाल,सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह,अमृतसर(दक्षिणी) इंदरबीर सिंह ,फिरोजपुर(देहाती) से मोहन सिंह फलियांवाला,फाजिल्का से समरबीर सिंह सिद्धू,अजनाला से राजप्रीत सिंह रंधावा,मुक्तसर साहिब से जगदीप सिंह बराड़,फरीदकोट से गुरदित्त सिंह सेखों,बलाचोर से राजकुमार,फतेहगढ़ चूड़ियां से गुरबिंदर सिंह शामपुरा,पायल से गुरप्रीत सिंह लहरा,भटिंडा(देहाती) भूपिंदर कौर रूबी,धूरी से जसबीर सिंह जस्सी,रूपनगर से अमरजीत सिंह,बस्सी पठाना से संतोख सिंह सलाना, लुधियाना(दाखां) एच.एस.फूलका,कोटकपूरा से कुलतार सिंह संधवा,साहनेवाल से हरजोत सिंह बैंस,मोहाली से हिम्मत सिंह शेरगिल अादि शामिल हैं।
पार्टी ने एचएस फुल्का और हिम्मत शेरगिल को टिकट दिया है. इनके अलावा हरजोत बैंस और राजकुमार का भी लिस्ट में नाम शामिल है. अर्जुन पुरस्कार विजेता अर्जुन सिंह चीमा को भी पार्टी ने टिकट दिया है.
फुल्का को दाखा से, शेरगिल को मोहाली से, बैंस को साहनेवाल से और ब्रिगेडियर राजकुमार को बालाचौल से टिकट दिया गया है. वहीं AAP नें पंजाब चुनाव प्रचार की कमान भगवंत मान को सौंपी है. मान को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.