OmExpress News / Bikaner / स्वर्गीय माणकचंद सुंदर देवी सोनी की स्मृति में आज उनके पुत्र हनुमान प्रसाद कड़ेल व पुत्रवधू तारा देवी कड़ेल एवं समाज के प्रबुद्धजन, कॉलेज के शिक्षक गणों की उपस्थिति में शीतल जल की प्याऊ का उद्घाटन एम.एस.कॉलेज परिसर में किया गया। (Lt Manakchand Sundar Devi Soni)
उद्घाटन पर सभी को देसी घी के लड्डू भी वितरित किए गए। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के पहलवान महावीर कुमार सहदेव, बद्रीप्रसाद, बालचंद, चुन्नीलाल मोसुण, बाबूलाल जोङा, विजयपाल जोङा, राधेश्याम कङेल, गणपतलाल, सुमन जोङा एवं गणेशलाल सहदेव ने भी इस पुण्य कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
माता-पिता की स्मृति में लोगों को जरूरत के अनुकूल सेवा देते रहेंगे: समाजसेवी हनुमान प्रसाद कड़ेल
कॉलेज की डॉ शशि वर्मा की प्रेरणा से ही इस प्याऊ का निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल शिशिर शर्मा, डॉ राकेश हर्ष ने कहा कि आज जरूरत है ऐसे समाजसेवियों की जो ऐसी भीड़-भाड़ वाले जरूरी स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था कर सकें। समाजसेवी हनुमान प्रसाद कड़ेल ने अपने पिता स्वर्गीय श्री माणक चंद एवं माता सुंदर देवी की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि समय-समय पर माता-पिता की स्मृति में लोगों को जरूरत के अनुकूल सेवा देते रहेंगे।