जिला कलक्टर पूनम, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य तथा बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के घनश्याम लखाणी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से बीकानेर की बहुरंगी संस्कृति की झलक साकार होती है। यहां के त्यौहारों, उत्सवों और ग्रामीण जीवन के विविध रंगों से सराबोर फोटोग्राफ्स सराहनीय हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि भारतभूषण गुप्ता द्वारा संकलिक सिक्के, नोट और स्टाम्प्स देश और राज्य की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की तस्वीर प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह संकलन आमजन तथा शोधार्थियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा।
डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि राजस्थान की वीर प्रसूता भूमि अपने भक्ति और श्रृंगार की परम्पराओं के कारण पूरे देश में विशिष्ट पहचान रखती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत आज राजस्थान विकास के पथ पर लगातार अग्रसर हो रहा है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के घनश्याम लखाणी ने कहा कि राज्य के विविध रंगों को प्रदर्शित करने वाली ऐसी प्रदर्शनियां समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए। संयोजक अजीज भुट्टा ने बताया कि प्रदर्शनी में शहर के ग्यारह फोटोग्राफर्स के दो सौ से अधिक फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी 29 और 30 मार्च को भी आमजन के निःशुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
इनके फोटो हुए प्रदर्शित
प्रदर्शनी में अजीज भुट्टा के अलावा मनीष पारीक, टीनू गिल, बी.जी. बिस्सा, राकेश शर्मा, दिनेश ओझा, दिनेश गुप्ता, नौशाद कादरी, गुलाम रसूल, ओम मिश्रा और एम. शाकिर के फोटो प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी में प्रत्येक फोटोग्राफर्स द्वारा अलग-अलग थीम आधारित फोटो लगाए गए हैं।
आकर्षण का केन्द्र रहा गुप्ता का संकलन
प्रदर्शनी में फोटोग्राफ्स के अलावा भारत भूषण गुप्ता द्वारा संकलित भारत सहित लगभग अस्सी देशों की मुद्रा, सिक्के, रियासत कालीन कोर्ट स्टाम्प्स, रेवेन्यू स्टाम्प्स, ईस्ट इंडिया कंपनी के स्टाम्प्स, सामान्य, प्रचलित एवं अप्रचलित सिक्के, ब्रिटिश कालीन सिक्के, पोस्टकार्ड आदि आकर्षण विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे। गुप्ता ने बताया कि वे लगभग पचास वर्षों से यह संकलन कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रतिभागी फोटोग्राफर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
पेयजल उपलब्धता को लेकर ना हो परेशानी-एडीएम प्रशासन
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल की उपलब्धता को लेकर कोई परेशानी ना हो, इसे ध्यान रखते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग समय रहते कार्ययोजना तैयार कर ले।
पिपरालिया सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल उपलब्धता के साथ-साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने बदलते मौसम में मौसमी बीमारियों से निपटने के पुख्ता बंदोबस्त करने तथा शहरी क्षेत्रा में सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जनसमस्याओं से संबंधित प्रकरणों में संबंधित विभागों को निर्देशित किया। फूलेजी के उपस्वास्थ्य केन्द्र में पेयजल कनेक्शन करवाने के प्रकरण के संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्र माथुर, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता प्रेम वशिष्ठ, विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता एन. के. माथुर सहित चिकित्सा विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।