राजपल्मोकॉन 2015 का आयोजन, विभिन्न रोगों के उपचारों पर व्याख्यान
राजपल्मोकॉन 2015 का आयोजन, विभिन्न रोगों के उपचारों पर व्याख्यान
राजपल्मोकॉन 2015 का आयोजन, विभिन्न रोगों के उपचारों पर व्याख्यान

बीकानेर । श्वसन रोग विभाग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज तथा एन.सी.सी.पी. राजस्थान चेपट्र एवं पल्मोकॉन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में राजपल्मोकॉन 2015 का आयोजन किया गया, जिसके प्रथम दिन वैज्ञानिक सत्र कि शुरूआत दीप जलाकर डॉ. आर.ए. बम्ब (प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर), डॉ के. सी. अग्रवाल (अध्यक्ष एन.सी.सी.पी. राजस्थान), डॉ विनोद जोशी (सचिव, एन.सी.सी.पी. राजस्थान) एवं डॉ मानक गुजरानी (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष श्वसन रोग विभाग एवं अध्यक्ष राजपलमोकॉन 2015) द्वारा किया गया।
प्रथम सत्र में डॉ. वि.के जैन (पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, श्वसन रोग विभाग, बीकानेर) ने स्वाईन फ्लु के कारण, उपचार एवं बचाव पे अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसी सत्र में नई दिल्ली के डॉ. बॉबी बल्होत्रा ने ब्रान्कोस्कॉपी के उपयोग पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
दुसरे सत्र में डॉ. बी.बी. माथुर (पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, श्वसन रोग विभाग, बीकानेर) ने डॉ. टी.एन. शर्मा मेमोरियल आरेशन व्याख्यान प्रस्तुत किया।
तीसरे सत्र मे दौरान एम.डि.आर एवं एक्स.डी.आर. टि.बी. पर पेनल डिसकसन किया गया, जिसमें वर्तमान एवं भविष्य नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। पेनल डिसकसन की अध्यक्षता डॉ. एन.के. जैन तथा पेनलिस्ट डॉ. पी.के. गुप्ता (पूर्व आचार्य जोधपुर), डॉ. वि.के. जैन (पूर्व विभागाध्यक्ष, बीकानेर), डॉ अनिल सक्सेना (स्टेट टी.बी. अधिकारी), डॉ के.एन. गुप्ता (पूर्व स्टेट टी.बी. अधिकारी) एवं डॉ. सी.एस. मोदी ने एम.डी.आर. एवं एक्स.डी.आर. टी.बी. के विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की।
इसी सत्र में डॉ. पी.आर. गुप्ता (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, निम्स जयपुर) ने सारकोयडोसिस पर व्याख्यान प्रस्तुत किया एवं डॉ. नीरज गुप्ता ने गाईड लाईन एवं ईनटर प्रिटेषन ऑफ ए.वि.जी ईन वेरियस लंग कन्डिसन पर व्याख्यान दिया।
चौथे सत्र में अस्थमा पर पेनल डिसकसन हुआ, जिसकी अध्यक्षता डॉ. विरेन्द्र सिंह ने की एवं डॉ. मोहम्मद साबिर, डॉ. एस.के. कूलवाल, डॉ आर.पी. गुप्ता, डॉ प्रद्युमन शर्मा एवं डॉ. केवल ड़ांग पेनलिस्ट रहे।
चौथे सत्र में ही डॉ. राकेश सी. गुप्ता द्वारा डॉ. एस.एन. गौर मेमोरियल आरेसन प्रस्तुत किया गया। इसमें डॉ. के.सी. अग्रवाल एवं डॉ. विनोद जोशि अध्यक्ष रहे।
पॉचवे सत्र में डॉ. विनोद जोशी (सीनियर प्रोफेसर, श्वसन रोग विभाग, एस.एम.एस जयपुर) की अध्यक्षता में सी.ओ.पी.डी. पर सिमपोजियम अनुष्ठित हुआ, इसमें डॉ. के.सी. अग्रवाल, डॉ. चॉद भंडारी एवं डॉ. शुभ्रान्शु पेनलिस्ट रहे।
इसी सत्र में डॉ. एम.एल. गुप्ता (पूर्व प्रोफेसर, श्वसन रोग विभाग, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज, जयपुर) ने इन्टरस्टिसियल लंग डिसिस पर अपना अपना व्याख्यान रखा, जिसकी अध्यक्षता डॉ. पी.के. गुप्ता (प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक, झालावाड मेडिकल कॉलेज) एवं डॉ. निरज गुप्ता (प्राफेसर एवं विभागाध्यक्ष, श्वसन रोग विभाग, जे.एल.एन, मेडिकल कॉलेज अजमेर) ने की।
श्वास रोग सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि डा. विष्वनाथ मेघवाल, विधायक खालुवाला द्वारा किया गया तथा जिला कलेक्टर आरती डोगरा एवं महापौर श्री नारायण चौपडा विशिष्ट अतिथि रहे। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ. आर.ए. बम्ब, प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज द्वारा की गई।
अंतिम सत्र में रिवाइजड नेशनल ट्युबरकुलोसिस कन्ट्रोल प्रोग्राम की स्टेट टास्क फोर्स मिटिंग हुई जिसमें राज्यभर के जिला क्षय रोग अधिकारी ने अपने जिले कि जानकारी दी व रणनीती बनाई। नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिसियन के राजस्थान अघ्याय की जनरल बॉडी मिटिंग भी इसी दौरान रखी गई, जिसमें राज्य के प्रमुख श्वास रोग विशेषज्ञो ने शिरकत की।