दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की बहुरंगी सभ्यता एवं संस्कृति पर हमें गर्व है : रिणवा
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की बहुरंगी सभ्यता एवं संस्कृति पर हमें गर्व है : रिणवा
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की बहुरंगी सभ्यता एवं संस्कृति पर हमें गर्व है : रिणवा

बीकानेर । हल्की सर्द हवा और गुनगुनी धूप के बीच छियासठवें गणतंत्रा दिवस का मुख्य समारोह का सोमवार कोे डॉ करणी सिंह स्टेडियम में पूर्ण गरिमामय एवं पारम्परिक तरीके से मनाया गया। वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्राी (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्राी राज कुमार रिणवा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने श्वेत कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर अमन व शांति का संदेश दिया।
परेड में परेड कमांडर कलावती के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी की दसवीं बटालियन, अरबन होमगार्ड, एमएस कॉलेज की एनसीसी, स्पेशल पुलिस कैडेट की दो, महारानी स्कूल की गाइड के अलावा बीबीएस एवं सोफिया स्कूल की टुकड़ियों ने भाग लिया। आरएसी और पुलिस के बैंड ने इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत स्वरलहरियां बिखेरीं। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) भवानी सिंह शेखावत ने राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के संदेश का पठन किया।
प्रभारी मंत्राी ने ‘मायड़ भासा’ में दिया भाषण
मुख्य समारोह के दौरान प्रभारी मंत्राी रिणवा ने ‘मायड़ भासा’ राजस्थानी में अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि अनेक महापुरूषों ने अपने प्राण न्यौछावर करके देश को विदेशी गुलामी से मुक्त करवाया। देशभक्तों ने अनेकानेक पीड़ाएं और कष्ट सहकर हमें आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और हमें अनेक अधिकार मिले। उन्होंने बीकानेर को साधु-संतों और पीरों की नगरी तथा यहां की गंगा-जमुनी संस्कृति को अनुकरणीय संस्कृति बताया। उन्होंने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं और हमें देश की बहुरंगी सभ्यता एवं संस्कृति पर गर्व है।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
गणतंत्रा दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उल्लेखीनय सेवाओं और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 48 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में उपनिवेशन तहसीलदार प्रीतम सिंह, ग्रुप लीडर विकास सीगड, छात्रा अमन, सीनियर अण्डर ऑफिसर 7 राज भैरू सिंह उदावत, उप विधि परामर्शी नेमी चंद भादाणी, खेल-कूद प्रशिक्षक कैलाश सुथार, वेटरन एथलीट सत्य नारायण स्वामी, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका कुमारी शिवानी भाटी, छात्रा मोहित मिश्रा, छात्रा कुमारी आरती शर्मा, खिलाड़ी ओम प्रकाश थालोड़, सीनियर अण्डर ऑफिसर दीक्षा शर्मा, वरिष्ठ लिपिक रतन कुमार पारीक, महेन्द्र सिंह राठौड़ व कैलाश स्वामी, उपनिदेशक कृषि विस्तार जगदीश पूनिया, कनिष्ठ लेखाकार गौरी शंकर उपाध्याय, कनिष्ठ लिपिक अयूब अली, महावीर प्रसाद स्वामी, प्रबोधक तारा स्वामी, डॉ.नवल गुप्ता, प्रसाविका श्रीमती संजू, एस.एम.पी.डब्ल्यू सीता राम, अध्यापक ठाकुरदास स्वामी, सहायक अभियन्ता डिस्कोम आशा शर्मा को सम्मानित किया गया।
पटवारी रोशन लाल मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह सैनी, लिपिक ओम प्रकाश टाक, भू-अभिलेख निरीक्षक प्रहलाद सिंह, हवलदार रमेश बोहरा, निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पवन कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सेठिया व रामदयाल सोनी, युवा वैज्ञानिक डॉ.पंकज कुमार जोशी, समाज सेवी राम जीवन व्यास व सैयद मोहम्मद इकबाल, सिनेमेटोग्राफर पंकज पी.कच्छावा, लक्ष्मी नारायण, तिलोक चंद, ओम प्रकाश, रतिराम व देवी लाल, स्वच्छता प्रेरक मोहर सिंह यादव, युवा रंगकर्मी दीपक स्वामी, चित्राकार अब्दुल लतीफ उस्ता, कार्टूननिस्ट अनूप गोस्वामी तथा स्वच्छता निरीक्षक राजा राम भादू, भगवाना राम नायक को सम्मानित किया गया।
पहली बार हुआ योग प्रदर्शन
DSC_0308मुख्य समारोह के दौरान तेरह विद्यालयों के चार सौ से अधिक छात्रा-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों की 370 छात्राओं ने भारतीयम् की प्रभावमयी प्रस्तुति दी। पहली बार 12 स्कूलों के 300 विद्यार्थियों ने रामेन्द्र हर्ष के नेतृत्व योगाभ्यास की प्रस्तुति दी। सेवाश्रम के 32 विशेष योग्यजन बच्चों ने रोहिताश कुमार के नेतृत्व में देशभक्ति नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। महारानी स्कूल की 4 सौ छात्राओं द्वारा समूह गीत एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुंख्य समारोह के दौरान सेवाश्रम के मूक बधिर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य की प्रभावमयी प्रस्तुति के कारण प्रभारी मंत्राी रिणवा ने विद्यार्थियों को ग्यारह हजार रूपये की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी रही प्रथम
समारोह के दौरान आठ विभागों द्वारा विकासात्मक एवं संदेशप्रद झांकिया निकाली गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी ने प्रथम, सर्वशिक्षा अभियान की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं विषय पर आधारित झांकी ने द्वितीय तथा नगर विकास न्यास की आवासीय योजनाओं पर आधारित झांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विभागों को प्रभारी मंत्राी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इनके अलावा वन विभाग द्वारा टिब्बा स्थिरीकरण एवं चारागाह विकास, पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन विकास, नगर निगम द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह रोकने के संदेश के साथ झांकियां निकाली गईं। झांकियों के निर्णायक मंडल में उपखण्ड अधिकारी नमित मेहता, प्रशिक्षु आईएएस आलोक रंजन तथा अतिरिक्त निदेशक (माशि) पी सी मावर सम्मिलित थे।
स्वतंत्राता सैनानियों एवं उनके परिजनों से मिले मंत्री
मुख्य समारोह के बाद प्रभारी मंत्राी ने पांडाल में मौजूद स्वतंत्राता सैनानी दाऊ लाल व्यास, झंवर लाल हर्ष के अलावा श्रीमती कमला एवं श्रीमती सुरेन्द्र कंवर तक पंहुचकर उनसे मुलाकात की तथा उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, महानिरीक्षक पुलिस लक्ष्मीनारायण मीणा, जिला कलक्टर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक संतोष चालके, महापौर नारायण चौपड़ा, बीकानेर पश्चिम विधानसभा विधायक डॉ गोपाल कृष्ण जोशी, उपमहापौर अशोक आचार्य, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अजय पाराशर, नंद किशोर सोलंकी, विजय आचार्य सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।